मोकामा में रोमांच होगा चरम सीमा पर, कोलकाता और पटना की टीम खेलेगी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच।
मोकामा में रोमांच होगा चरम सीमा पर, कोलकाता और पटना की टीम खेलेगी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।SS Club की ओर आयोजित होने वाली मोकामा प्रीमियर लीग 4 का आगाज 22/02/2022 मंगलवार को होगा।SS Club ने लगातार 3 साल सफलतापूर्व मोकामा प्रीमियर लीग का आयोजन किया।पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था।इस बार इसे विस्तृत रूप दिया गया है।(368 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा प्रीमियर लीग 4 में कई राज्यों की मुख्य टीम हिस्सा लेगी।(Mokama Online)
मोकामा प्रीमियर लीग 4 में कई राज्यों की मुख्य टीम हिस्सा लेगी।आने वाले 22 तारीख को यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और लगातार 15 दिन तक क्रिकेट का यह कुंभ चलता रहेगा।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोलकाता और पटना के बीच खेला जाएगा।(368 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
22 तारीख को यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और लगातार 15 दिन तक क्रिकेट का यह कुंभ चलता रहेगा।(Mokama Online)
22 फरवरी से आयोजित होने वाले इस अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन में पंचायती राज विकास मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा नेता कन्हैया सिंह , सीआरपीएफ के डीआईजी सुनीत राय , नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मोकामा और बाढ़ के थाना प्रभारी शिरकत करेंगे।(367 Mokama Online News)

मोकामा प्रीमियर लीग 4 के विजेता टीम को ₹50000 का नगद इनाम दिया जाएगा।(Mokama Online)
मोकामा प्रीमियर लीग 4 के विजेता टीम को ₹50000 और उपविजेता को ₹25000 का नगद इनाम दिया जाएगा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।