अनंत सिंह का इंतजार खत्म,कल हो जायेगा फैसला।

अनंत सिंह का इंतजार खत्म,कल हो जायेगा फैसला।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा से लगातार पांचवीं बार विधायक बने अनंत सिंह अब आर पार के मूड में हैं।माननीय विधायक अनंत सिंह पर फिलहाल दो अलग अलग मामले में सुनवाई चल रही है।अनंत सिंह दो साल से जेल में बंद है ।उन्हे स्वास्थ संबंधी दिक्कत भी सामना करना पड़ रहा है।(367 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

367 Mokama Online News
विज्ञापन

अनंत सिंह को दोनों मामले में फैसले के लिए जायदा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।(Mokama Online)

अब अनंत सिंह को दोनों मामले में फैसले के लिए जायदा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।पटना सिविल कोर्ट के एम पी एम एल ए स्पेशल कोर्ट में मोकामा विधायक अनंत सिंह की तरफ से गवाही बंद कर दी गई है। विधायक के द्वारा गवाही बंद हो जाने पर कोर्ट ने अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर दी है।22 फरवरी को AK 47 बरामदगी मामले में अंतिम बहस पर सुनवाई होगी उसके बाद फैसला सुना दिया जाएगा।अनंत सिंह पर एक और मामला चल रहा है जिसमे इंसास रायफल की मैगजीन मिली थी इस मामले में भी अंतिम बहस पर सुनवाई 25 फरवरी हो जायेगा।(367 Mokama Online News)

367 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अनंत सिंह मोकामा से लगातर 5 बार विधायक निर्वाचित हुए है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि अनंत सिंह मोकामा से लगातर 5 बार विधायक निर्वाचित हुए है।कभी जदयू तो कभी राजद तो कभी निर्दलीय समय के साथ बदलते रहे अनंत सिंह नहीं बदला तो उनका शान उनका रूतवा।(367 Mokama Online News)

Mokama Online
विज्ञापन

2019 में अनंत सिंह के लदमा निवास पर AK 47 और हैंड ग्रेनेड बरामद की गई थी।(Mokama Online)

साल 2019 में अनंत सिंह के लदमा निवास पर AK 47 और हैंड ग्रेनेड बरामद की गई थी।बाढ़ थाना में केस दर्ज किया गया था।काफी दिनों तक पुलिस को छकाते हुए विधायक ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।बाढ़ की वर्तमान ASP लिपि सिंह के नेतृत्व में केस आगे बढ़ा था।जबकि दूसरा मामला विधायक के सरकारी निवास से इंसास रायफल की मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुआ था।(Mokama Online)

Mokama Online
विज्ञापन

22 फरवरी और 25 फरवरी को यह तय हो जायेगा की विधायक इन मामलों में दोषी है या नहीं।(Mokama Online)

कुल मिला कर 22 फरवरी और 25 फरवरी को यह तय हो जायेगा की विधायक इन मामलों में दोषी है या नहीं।अगर कोर्ट उन्हे बरी करती है तो मोकामा में विकास के कार्य फिर से शुरू हो सकते हैं।जबकि कोर्ट उन्हे दोषी करार देती है तो मोकामा में फिर से चुनाव करवाया जा सकता है।दोनों ही मामले में फैसले की घड़ी बिल्कुल नजदीक है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!