हाथीदह में धूमधाम से मनाई गई संत गुरु रविदास जयंती।
हाथीदह में धूमधाम से मनाई गई संत गुरु रविदास जयंती।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा हाथीदह के अंबेडकर टोला में धूम धाम से मनाई गई संत रविदास जयंती।इस अवसर पर मन्दिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया,मंदिर परिसर में विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।(366 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सैकड़ों लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद किया।(Mokama Online)
भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन,हाथीदह बुजुर्ग पंचायत के सरपंच रास बिहारी जी सहित सैकड़ों लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद किया।(366 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दिलीप कुमार टुनटुन ने कहा कि गुरु रविदास समाज के आम लोगों की आवाज और मार्गदर्शक रहे थे।(Mokama Online)
संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन ने कहा कि गुरु रविदास समाज के आम लोगों की आवाज और मार्गदर्शक रहे थे। उन्होंने प्रत्येक वर्ग के लोगों को शिक्षा देने की बात कही थी। उसी तर्ज पर समाज और देश आगे बढ़ रहा है।(366 Mokama Online News)

उन्होंने अपनी रचनाओं में लिखा कि ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग-अंग व्यास समानी’। (Mokama Online)
हाथीदह बुजुर्ग पंचायत के सरपंच रास बिहारी जी ने बताया कि संत रविदास ने अपनी रचना से भगवान की महिमा का गुणगान किया ।उन्होंने अपनी रचनाओं में लिखा कि ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग-अंग व्यास समानी’। उनका कथन मन चंगा तो कठौती में गंगा, जोई राम सोही रहीम आदि आज के युग में भी बिल्कुल सत्य सटीक हैं। संत रविदास ने इसी तरह से अपनी वाणी का इस्तेमाल कर मानव कल्याण की सेवा करते हुए 120 वर्ष की आयु में भगवत धाम को प्राप्त हुए।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।