मैं मिनिस्टर बाय मिस्टेक ,जीतन राम मांझी।

मैं मिनिस्टर बाय मिस्टेक ,जीतन राम मांझी।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 20 फरवरी को मोकामा के राम रतन सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुद को मिनिस्टर बाय मिस्टेक बताया।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आज संत रविदास जी की जयंती समारोह में हिस्सा लेने मोकामा पहुंचे थे।उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।(363 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

363 Mokama Online News
विज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।(Mokama Online)

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया और उनकी नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की नीति ने पूरे बिहार को फजीहत झेलने पर मजबूर कर दिया है।(363 Mokama Online News)

363 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भगवान राम के अस्तित्व पर एक बार फिर सवाल उठाया। (Mokama Online)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भगवान राम के अस्तित्व पर एक बार फिर सवाल उठाया।पूर्व मुख्यमंत्री ने राम रतन सिंह महाविद्यालय के सभागार में राम को काल्पनिक बताया उन्होंने कहा की राम एक पुस्तक के नायक मात्र हैं।मगर कुछ देर बाद ही लोगों को समझाते हुए रामायण का दोहा सुना रहे थे।उन्होंने राम चरित मानस का एक दोहा सुनाया “धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी॥”(362 Mokama Online News)

Mokama Online
विज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की वह लगातर 42 सालों से राजनीति कर रहे हैं और कई बार विधायक बने (Mokama Online)

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की वह लगातर 42 सालों से राजनीति कर रहे हैं और कई बार विधायक बने , उन्होंने कहा की प्रस्तिथि वश उन्हे मुख्यमंत्री भी बनना पड़ा।जब वह मुख्यमंत्री थे तो वह कई लोगों की आंखों में खटकते रहे थे।उन्होंने कहा की वे लोग ही भारत के मूल निवासी हैं।बाहरी लोग देश में शासन कर रहे हैं।उन्होंने कहा की हम सबको अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए, घर के बेटियों को भी शिक्षित करने की जरूरत है।(362 Mokama Online News)

Mokama Online
विज्ञापन

सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। (Mokama Online)

संत रविदास जयंती के अवसर पर रामरतन सिंह महाविद्यालय के सभागार में नगर परिषद के सभापति कृष्णबल्लभ सिंह, जदयू नेता नलिनी रंजन सिंह,कांग्रेस गुरजीत सिंह, भाजपा नेता रौशन भारद्वाज,युवा नेता अखिलेश्वर सिंह उर्फ गोपी सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!