बिहार के बेटे ने रचा इतिहास,पहले मैच में जड़ा तिहरा शतक।

बिहार के बेटे ने रचा इतिहास,पहले मैच में जड़ा तिहरा शतक।(Mokama Online)

बिहार।पटना। विपरीत परिस्थिति के वावजूद मोतिहारी के होनहार क्रिकेटर सकीबुल गणी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया है।महज 22 वर्ष के सकिबुल गणी ने डेब्यू मैच में तिहरा शतक ठोका जो अपने पहले मैच में किसी भी बल्लेबाज के नाम दर्ज सबसे बड़ा स्कोर है।(360 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

360 Mokama Online News
विज्ञापन

सकीबुल ने ट्रिपल सेंचुरी मात्र 387 गेंदों पर बनाई है।(Mokama Online)

सकीबुल ने ट्रिपल सेंचुरी मात्र 387 गेंदों पर बनाई है।इस पूरी पारी में उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के मारे हैं।सकीबुल के इस बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ मोतिहारी बल्कि पूरे बिहार गौरवान्वित है।उनके घर वालों को चारों ओर से बधाइयां मिल रही है।(360 Mokama Online News)

360 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम पर दर्ज था।(Mokama Online)

ज्ञात हो की अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम पर दर्ज था।उन्होंने अपने पहले मैच में नाबाद 267 रन बनाए थे।सकीबूल ने उन्हें पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।रणजी ट्रॉफी 2022 के आज दूसरा दिन ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सकीबुल गनी ने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगा कर कीर्तिमान स्थापित किया।कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के सकीबुल गनी ने 405 गेंदों में 341 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल बिहार को गौरवान्वित होने का मौका दिया।(360 Mokama Online News)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!