माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के गंगा तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब।परशुराम नगरी मोकामा में आज सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।आज बुधवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद यथा सम्भव दान पुण्य किया।(356 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सुबह 11 बजे तक मोकामा के तपस्वी स्थान,महादेव स्थान, भगवती स्थान,मलिया घाट,पाठक घाट,कामेश्वर स्थान,सूर्य नारायण मंदिर घाट,सिद्धनाथ जैसे घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी गई।(Mokama Online)
आज सुबह 11 बजे तक मोकामा के तपस्वी स्थान,महादेव स्थान, भगवती स्थान,मलिया घाट,पाठक घाट,कामेश्वर स्थान,सूर्य नारायण मंदिर घाट,सिद्धनाथ जैसे घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी गई।मोकामा में माघी पूर्णिमा के एक दिन पहले से ही लोग दूर दूर से आ चुके थे। मोकामा के धर्मशाला और मंदिर प्रांगण में लोगों ने डेरा डाल रखा था।(356 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नगर परिषद की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा में तैनात थी। (Mokama Online)
नगर परिषद की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा में तैनात थी। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ,अंचलाधिकारी ज्ञानानंद सहित दर्जन भर कर्मचारी मुख्य गंगा घाट पर मौजूद थे ।पुलिस भी जगह जगह कैंप कर रही थी ताकि आस्था के इस पर्व में शांति व्यवस्था कायम रहे।श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसलिए नौकसवार पनडुब्बी दल गोताखोर को भी तैनात किया गया था।तपस्वी स्थान घाट पर अमरजीत कुमार और उपेंद्र शर्मा ,महादेव स्थान में विकाश कुमार और सतीश कुमार जबकि सूर्य नारायण मंदिर घाट में प्रशांत कुमार और जितेंद्र कुमार नियुक्त थे।(355 Mokama Online News)

कई ज्योतिष शास्त्रियों ने इस बार के माघी पूर्णिमा को लेकर शुभ योग की घोषणा की थी।(Mokama Online)
सुबह की हल्की ठंड में ही गंगा घाट श्रद्धालुओं के जयकारे से सवर्णिम हो उठा।कई ज्योतिष शास्त्रियों ने इस बार के माघी पूर्णिमा को लेकर शुभ योग की घोषणा की थी।सूर्य कुंभ राशि में जबकि चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है।माना जाता है इस समय स्नान दान करने से कई गुना फल प्राप्त होता है।यह योग शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्तम है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।