मोकामा में पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों की याद में मोकामा में कैंडल मार्च निकाला गया । मोकामा के कुछ जागरूक युवाओं द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।संध्या 7:30 बजे मोकामा के मुख्य बाजार से यह कैंडल मार्च गुजरा तो बाजार में उपस्थित लोगों ने भी शहीद के सम्मान में नारे लगाए।मोकामके युवाओं ने इस दिन को काला दिवस के रूप में बताया और हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की।(354 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से पूरा मोकामा गुंजायमान था।(Mokama Online)
कैंडल मार्च में अमर जवानों के लिए नारे लगाए जा रहे थे।भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से पूरा मोकामा गुंजायमान था।कभी कभी पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाते जा रहे थे।(354 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुलवामा हमले में शहीद सम्मान में मोकामा के नौजवानों ने कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें भारतीय सेना के 40 सैनिक शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले में शहीद सम्मान में मोकामा के नौजवानों ने कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने भारत माता की जय,वीर शहीद अमर रहे जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।