अधिकार मंच की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।

अधिकार मंच की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के पूर्वी पचमहला के एक विद्यालय में आज अधिकार मंच की आम सभा आयोजित की गई ।आज के इस कार्यक्रम में मंच संचालन रामलखन सिंह एवं राजेश रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।आज के इस आयोजन में नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई। (353 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

353 Mokama Online News
विज्ञापन

आदित्य कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।(Mokama Online)

अधिकार मंच के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई।आदित्य कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष , नीरज सिंह को उपाध्यक्ष, रामलखन सिंह को महासचिव ,चंदन शर्मा सचिव और चिट्टु सिंह को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई।संतोष पाण्डे को बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई। संरक्षक मंडल में गोपाल कुमार एवं ज्योति पांडे को रखा गया ।(352 Mokama Online News)

352 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

353 Mokama Online News
विज्ञापन

आज के इस बैठक में ज्योती पाण्डे ने बेरोजगारी और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही।(Mokama Online)

गोपाल कुमार, मुखिया ग्राम पंचायतराज धीरा, ज्योति पांडे मिडियाकर्मी, आदित्य कुमार,रामलखन सिंह संयोजक आरक्षण न्याय आंदोलन एवं आनंद कुमार ने मंच को सुशोभित किया । आज के इस बैठक में ज्योती पाण्डे ने बेरोजगारी और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही तो आनंद कुमार ने अधिकार मंच को सांगठनिक मजबूती प्रदान कर नई ऊँचाई पर पहुँचाने की कल्पना की । भाजपा के किसान नेता ओजस भाषण में शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्ट नौकारशाहों के तंत्र पर कुठाराघात किया और रामलखन सिंह ने बढती बेरोजगारी और गिरती शिक्षा व्यवस्था पर अपनी बात रखी । महेन्द्र कुमार सान्याल ने सामान्य जाति के समाज में योगदान और मतदान में जातिगत मत के निर्धारण की बात को आगे बढाया । चिट्टु सिंह ने टाल और किसानी में आ रही समस्यायों पर अपना विचार रखा तो वहीं पंचायतराज धीरा के वर्तमान मुखिया गोपाल कुमार ने संगठन को एक या दो वर्गों में ना बाँट समाजहित में काम करने पर जोड़ दिया । उन्होंने ने भूमिहार समाज को एक जात नहीं संस्कार  के रुप में आगे बढाने की प्रेरणा दी और बेरोजगारी और किसान पर कार्य करने का आह्वान किया ।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!