अवैध वसूली और शराब पीने के आरोप में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड।
अवैध वसूली और शराब पीने के आरोप में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड।(Mokama Online)
बिहार।पटना।झारखंड जाकर शराब पीने और अवैध वसूली करने के आरोप में उत्पाद इंस्पेक्टर,दो इंस्पेक्टर समेत 5 कर्मियों को निलंबित कर दिया है।यह निलंबन मद्य विशेष एवम् उत्पाद विभाग द्वारा किया गया है।एक दूसरे मामले में सात अन्य उत्पाद कर्मियों पर वेतनवृद्धि रोकने का दंड लगाया गया है।(352 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी में तैनात दो अवर निरीक्षक श्याम टुडु,रंजीत कुमार और सिपाही सुशील कुमार पर गंभीर आरोप है(Mokama Online)
विभाग ने बताया कि नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी में तैनात दो अवर निरीक्षक श्याम टुडु,रंजीत कुमार और सिपाही सुशील कुमार पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने अवैध परिवहन मामले में जब्त गाड़ी का इस्तेमाल झारखंड जाने और शराब का सेवन किया था।(352 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
तीनों पर अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने और स्पष्टिकरण पूछे जाने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।(Mokama Online)
इन तीनों पर अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने और स्पष्टिकरण पूछे जाने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।इस मामले में तीनों को बर्खास्त कर दिया गया है।एक अन्य सिपाही राजकुमार पर शराब जब्त मोटर सायकिल का चक्का खोल अपनी बाइक में लगाने का आरोप प्रमाणित हुआ है।इनपर पांच वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का दंड लगाया गया। (347 Mokama Online News)

वाहन जांच के नाम पर भय दिखाकर अवैध वसूली के मामले में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिपाही सन्नी कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि कैमूर मैं तैनाती के दौरान वाहन जांच के नाम पर भय दिखाकर अवैध वसूली के मामले में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिपाही सन्नी कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।इन दोनों पर आरोप है कि ये दोनों दुर्गावती थाना के पिपड़ा मोड के पास वाहन जांच के दौरान लोगों को भय दिखा कर अवैध वसूली की थी।विभागीय जांच में यह प्रमाणित भी हुआ ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।