वरिष्ठ समाजसेवक पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वरी बाबू को नगर परिषद में दी गई श्रद्धांजलि।
वरिष्ठ समाजसेवक पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वरी बाबू को नगर परिषद में दी गई श्रद्धांजलि।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद परमेश्वरी बाबू के निधन पर नगर परिषद मोकामा कार्यालय मे किया गया शोक सभा का आयोजन ।आज पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वरी बाबू के निधन पर कार्यालय नगर परिषद मोकामा मे उनके आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित किया गया।मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों ने परमेश्वरी बाबू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।(349 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नगर परिषद कार्यालय में परमेश्वरी बाबू पार्थिव देह पर पुष्प अर्पण किया गया ।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि आज सुबह नगर परिषद कार्यालय में परमेश्वरी बाबू पार्थिव देह पर पुष्प अर्पण किया गया । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की मोकामा नगर परिषद सहित मोकामा में उनके द्वारा आदर्शों को अपना कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उनकी मृत्यु से पूरा नगर परिषद परिवार शोकाकुल है, हम सब की प्रार्थना है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं इस दुःख की घड़ी मे उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। (349 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा के वरिष्ठ समाजसेवक श्री परमेश्वरी सिंह का निधन कल 09 फरवरी को हो गया।(Mokama Online)
मोकामा के वरिष्ठ समाजसेवक श्री परमेश्वरी सिंह का निधन कल 09 फरवरी को हो गया।मोकामा मोलदियार टोला निवासी वरिष्ठ समाजसेवी परमेश्वरी सिंह का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। । परमेश्वरी सिंह के निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक काफी संख्या में क्षेत्र के व्यापारियों और बुद्धिजीवी वर्ग ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।