एक्सिस बैंक का सहायक प्रबंधक ही निकला धोखेबाज।

एक्सिस बैंक का सहायक प्रबंधक ही निकला धोखेबाज।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।एक्सिस बैंक मोकामा के प्रबंधक मोहम्मद हसनैन को बैंक खाताधारकों के खाते से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए की अवैध निकासी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन के अनुसार मोकामा प्रखंड के मरांची ग्राम निवासी रामप्रवेश कुमार के खाते से फर्जी तरीके से 5 लाख रुपए का लोन निर्गत कराकर उस राशि को फर्जी तरीके से निकाला गया था। पीड़ित की ओर से 13 अक्टूबर 2021 को मोकामा थाने में इसकी शिकायत की गई। (348 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

348 Mokama Online News
विज्ञापन

वित्तीय लेन देन का मामला होने के कारण इसकी जांच वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा भी को गई।(Mokama Online)

पीड़ित का कहना था कि उसने इस संबंध में मोकामा एक्सिस बैंक में कई बार शिकायत की लेकिन उसे न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और ना ही उसकी शिकायतों का समाधान हुआ। अंत में उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस जाँच में पता चला कि बैंक प्रबंधक मोहम्मद हसनैन जो मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र का मूल निवासी है, उसने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। (348 Mokama Online News)

348 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मो. हसनैन ,पिता मो. हसन ग्राम बलौर,वार्ड नं 13,थाना कुढ़नी जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।(Mokama Online)

दरअसल मोहम्मद हसनैन ने रामप्रवेश कुमार के बचत खाते में सीआरएफ भरकर खाताधारक के पंजीकृत मोबइल नम्बर को बदलकर हुसैन ने अपनी पत्नी का मोबइल नम्बर डाल दिया। बाद में फर्जी तरीके से डेबिट कार्ड निर्गत कराकर रामप्रवेश कुमार को बिना जानकारी दिए उसके नाम पर 5 लाख रुपए का लोन जारी करा लिया। (347 Mokama Online News)

347 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा थाना के थानाध्यक्ष राजनंदन और पू.अ.नि. रंजन कुमार ने इस धोखधड़ी का सफल उद्भेदन किया।(Mokama Online)

डेबिट कार्ड के माध्यम से 4 लाख 48 हजार रुपए की अवैध तरीके लखीसराय और बाढ़ के एटीएम से की गई। पुलिस ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक एवं भौतिक अनुसंधान के उपरांत बैंक प्रबंधक मोहम्मद हसनैन पर शिकंजा कसा। उसने पूछताछ में सारे घटनाक्रम को स्वीकार किया।मोकामा थाना ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।मोकामा थाना के थानाध्यक्ष राजनंदन और पू.अ.नि. रंजन कुमार ने इस धोखधड़ी का सफल उद्भेदन किया।एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक मो. हसनैन ने सारे घटनाक्रम को स्वीकार कर लिया है।मोकामा पुलिस की टीम ने इस वित्तीय धोखधड़ी को काफी गंभीरता और गहनता से अनुसंधान कर सफल उद्भेदन किया है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!