EOU की बड़ी कार्यवाई, रोहतास के निलंबित SDPO के कई ठिकानों पर रेड।
EOU की बड़ी कार्यवाई, रोहतास के निलंबित SDPO के कई ठिकानों पर रेड।(Mokama Online)
बिहार।पटना।अवैध बालू खनन के मामले में EOU की कार्यवाई निरंतर चालू है।आज सुबह से आर्थिक अपराध शाखा की टीम द्वारा रोहतास के निलंबित पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।उनके पटना और बक्सर के ठिकानों पर एक साथ छपेमारी चल रही है।(347 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

07 फरवरी को EOU ने इनके खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया था।(Mokama Online)
पटना के राजीव नगर थाना के सूर्य विहार कॉलोनी 1 और बक्सर मुरार थाना के बसंतपुर चौगाई गांव के पैतृक आवास पर छापेमारी चल रही है।07 फरवरी को EOU ने इनके खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया था।ज्ञात हो कि पिछले साल जुलाई में 41 अफसरों का निलंबन हुआ था।2 एसपी ,4 एसडीपीओ सहित पुलिस और प्रशासन के 41 अफसर पर गिरा था निलंबन का गाज।अभी तक दर्जन भर ठिकानों पर कार्यवाई हो चुकी है।(347 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बालू खनन के आरोपित चारों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है।(Mokama Online)
बालू खनन के आरोपित चारों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है।आरा सदर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत,पटना पाली के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर हसन ,औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार और डिहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार हैं।(347 Mokama Online News)

पटना रेंज के आईजी राकेश राठी को इस कार्यवाई के लिए संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।(Mokama Online)
गृह विभाग द्वारा चारों एसडीपीओ के खिलाफ संकल्प जारी कर दिया है।पटना रेंज के आईजी राकेश राठी को इस कार्यवाई के लिए संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।राकेश राठी इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई करेंगे और उसकी जांच रिपोर्ट डीजीपी एसके सिंघल को देंगें।चारों एसडीपीओ को दस कार्य दिवस के अंदर पटना आईजी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया जा चुका है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।