लता मंगेशकर के निधन पर मोकामा नगर परिषद में शोक सभा आयोजित की गई।

लता मंगेशकर के निधन पर मोकामा नगर परिषद में शोक सभा आयोजित की गई।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।नगर परिषद, मोकामा में आज सोमवार को लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर के निधन पर एक शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी,कर्मचारी, वार्ड पार्षद, सभापति सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने लता मंगेशकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।(345 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

345 Mokama Online News
विज्ञापन

नगर परिषद भवन मोकामा में आयोजित शोक सभा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की तस्वीर पर सुमन अर्पित किया गया।(Mokama Online)

नगर परिषद भवन मोकामा में आयोजित शोक सभा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की तस्वीर पर सुमन अर्पित किया गया और लोगों अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि संगीत की देवी लता जी अपने गीतों के माध्यम से हमेशा हमलोगों बीच रहेंगी।जब भी संगीत की बात होगी, सबसे पहले लता मंगेशकर का नाम ही लिया जाएगा। लता जी ने हिंदी के अलावा मैथिली और भोजपुरी में भी कई गीत गाए थे जो आज तक लोगों की जुबानों पर है(345 Mokama Online News)

345 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कवि प्रदीप के लिखे और सुर कोकिला लता मंगेशकर के गाए ऐ मेरे वतन की लोगों गीत को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे।(Mokama Online)

अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि कवि प्रदीप के लिखे और सुर कोकिला लता मंगेशकर के गाए ऐ मेरे वतन की लोगों गीत को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे।लता मंगेशकर ने अपने गाए गीतों के कारण अमरता प्राप्त कर ली। उन्होंने बताया कि देश में बनी पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो का टाइटल गीत भी लता जी के द्वारा गाया गया था।दिलचस्प बात यह थी कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने लता जी को इस फिल्म में गीत गाने का आग्रह किया।राजेंद्र बाबू के आग्रह को लता जी ने सहर्ष स्वीकार किया और फिल्म में अपनी आवाज दी।(Mokama Online)

लता मंगेशकर के गाए गीत और उनकी सुरीली आवाज की कोई मिशाल नहीं है।(Mokama Online)

नगर परिषद सभापति कृष्ण बल्लभ सिंह ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि लता मंगेशकर के गाए गीत और उनकी सुरीली आवाज की कोई मिशाल नहीं है। लता दीदी भले ही चलीं गईं लेकिन उनके गीत अमर रहेंगे।(Mokama Online)

संगीत प्रेमियों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाली सरस्वती पुत्री लता मंगेशकर के निधन से संगीत प्रेमी मर्माहत हैं।(Mokama Online)

नगर परिषद के बड़ा बाबू संजीव कुमार सिंह ने कहा कि संगीत प्रेमियों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाली सरस्वती पुत्री लता मंगेशकर के निधन से संगीत प्रेमी मर्माहत हैं।लता मंगेशकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से नवाजा गया था।(Mokama Online)

Mokama Online
विज्ञापन

कल सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि आज सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वे पिछले महीने से हो कोविड से ग्रसित हो गई थी और अस्पताल में भर्ती थीं।उन्हे कई दिनों से आईसीयू में रखा गया था।(Mokama Online)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी दलों के लोगों ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।(Mokama Online)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी दलों के लोगों ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।लता मंगेशकर को भारत रत्न,पद्मविभूषण,दादा साहब फाल्के,फिल्मफेयर पुस्कारों से नवाजा जा चुका है।लता जी भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी थी।अपनी सुरीली आवाज से लता जी ने कई दशकों तक लोगों को मंत्रमुग्ध कर रखा था।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!