मौसम मोहब्बत का,रोज डे पर मोकामा के बाजार में उतरा खाने योग्य गुलाब।
मौसम मोहब्बत का,रोज डे पर मोकामा के बाजार में उतरा खाने योग्य गुलाब।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।फरवरी को मोहब्बत का महीना तो 7 से 14 फरवरी तक के सप्ताह को प्यार का सप्ताह कहा जाता है।फरवरी महीने की 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है।वैलेंटाइन डे का पहला दिन रोज डे (Rose Day) के रूप में मनाया जाता है।प्रेमी युगल इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।(344 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा का बाजार भी मोहब्बत के मौसम के हिसाब से रंग चुका है।(Mokama Online)
मोकामा का बाजार भी मोहब्बत के मौसम के हिसाब से रंग चुका है। मोकामा के कई दुकानों में उपहारों के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट पैक उपलब्ध हैं।आज रोज डे है और बाजार भी तैयार है।मोकामा में इस बार एक खास तरह का गुलाब चर्चा में है। एक खाने योग्य गुलाब मोकामा के बाजार में उपलब्ध है जिसे पाकर आपके साथी खुश भी होंगे और उनका मुंह भी मीठा हो जायेगा।रोज डे के अवसर पर गुलाब के अलावे भी कई तरह एके गिफ्ट पैक से बाज़ार गुलजार है। (344 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह शुरू हो चुका है ।(Mokama Online)
साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह शुरू हो चुका है ।प्यार को महसूस करने, उसे बयां करने के लिए रोज डे से अच्छा मौका कोई दूसरा नहीं हो सकता है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।