मोकामा घाट में मिठाई दुकान में घुसी अनियंत्रित कार ।
मोकामा घाट में मिठाई दुकान में घुसी अनियंत्रित कार ।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बीती रात मोकामा घाट ईश्वर टोला हनुमान मंदिर के पास के एक मिठाई की दुकान में एक अनियंत्रित कार घुस गई।रात होने की वजह से दुकान के सभी स्टाफ अंदर सो रहे थे इस वजह से सभी बाल बाल बच गए।अनियंत्रित कार ने दुकान का पूरा काउंटर तोड़ दिया उसमें रखी मिठाइयां बर्बाद हो गई।(341 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा घाट की यह मिठाई की दुकान श्री कृष्ण नंदन महतो जी की है।(Mokama Online)
मोकामा घाट की यह मिठाई की दुकान श्री कृष्ण नंदन महतो जी की है।घटना के वक्त कृष्ण नंदन महतो जी दुकान के अंदर सो रहे थे।उन्होंने ने बताया की अनियंत्रित कार उनके दुकान के अंदर घुस गई।पूरा काउंटर टूट गया है।उसमे रखी मिठाइयां पूरी तरह बर्बाद हो गई है।हजारों का आर्थिक नुकसान हुआ है।(341 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अनियंत्रित कार का नंबर JH05L-0113 है।(Mokama Online)
अनियंत्रित कार का नंबर JH05L-0113 है। गाड़ी के नंबर से यह गाड़ी झारखंड का प्रतीत हो रहा है।इस कार ने नियंत्रण खो दिया और मिठाई की दुकान में रखे काउंटर को तोड़ दिया।इसके वजह से दुकान के संचालक कृष्ण नंदन महतो जी को हजारों का नुकसान हो गया है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।