लोकसभा में मोकामा के बेटे का जलवा।

लोकसभा में मोकामा के बेटे का जलवा।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के बेटे चंदन ने किया कमाल, सांसद निधि खर्च करने में पिछड़े ललन सिंह, गिरिराज और रविशंकर से बढिया हैं नवादा के लोकप्रिय संसद चंदन कुमार।क्षेत्र विकास के लिए हर साल जारी होने वाली सांसद निधि को खर्च करने में बिहार के कई सांसद उदासीन साबित होते दिख रहे हैं।(338 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

338 Mokama Online News
विज्ञापन

कुछ सांसदों ने निधि का तेजी से इस्तेमाल किया है तो कुछ इस मामले में बेहद सुस्त हैं। (Mokama Online)

वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्र सरकार ने बिहार के लोकसभा सांसदों को सांसद निधि में सात, पांच और ढाई करोड़ रुपये आवंटित किये। इसमें जहाँ कुछ सांसदों ने निधि का तेजी से इस्तेमाल किया है तो कुछ इस मामले में बेहद सुस्त हैं। कई सांसद तो ऐसे हैं जिन्होंने आधा तो कुछ ने 25 फीसदी के आसपास ही सांसद निधि खर्च की।सांसद निधि का बेहतर इस्तेमाल करने वालों में मुज्जफरपुर के सांसद अजय निषाद पहले पायदान पर हैं उन्होंने 5 करोड़ रुपए में से अधिकांश राशि खर्च कर दी है।उनके पास मात्र 0.01 करोड़ रुपए ही शेष बचा है।इसी अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पास मात्र 0.22 करोड़ रुपए तो नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार के पास 0.72 करोड़ रुपए शेष है।(338 Mokama Online News)

338 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बाइक चला रहे पिंकी के चाचा रणजीत यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।(Mokama Online)

इस मामले में हाजीपुर सांसद पशुपति पारस ने भी बेहतर खर्च का रिकॉर्ड बनाया है उनके पास मात्र 0.17 करोड़ रुपए शेष है हालाँकि इससे अलग कई ऐसे सांसद हैं जिनके पास अभी भी भारी भरकम राशि खर्च करने की चुनौती है।मुंगेर सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह को 5 करोड़ जारी हुआ था लेकिन उनके पास अभी 3.49 करोड़ शेष है।सबसे कम खर्च करने वालों में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत के पास 5 करोड़ में से 4.34 करोड़ रुपए शेष है।(338 Mokama Online News)

338 Mokama Online News
विज्ञापन

जमुई सांसद चिराग पासवान के पास 2.50 करोड़ में से 1.83 करोड़ रुपए शेष है।(Mokama Online)

इसी तरह दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर के पास 5 करोड़ में से 3.34 करोड़ तो बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के पास 5 करोड़ में से 3.25 करोड़, बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह के पास 5 करोड़ में से 3.28 करोड़, मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव के पास 5 करोड़ में 3.39 करोड़ रुपए, जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद के पास 5 करोड़ में से 3.41 करोड़ रुपए राशि शेष है।नवादा सांसद चंदन सिंह के पास 5 करोड़ में 2.84 करोड़, जमुई सांसद चिराग पासवान के पास 2.50 करोड़ में से 1.83 करोड़ रुपए शेष है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!