शमशान बनी सड़क ने मोकामा के एक और होनहार की जान ली।

शमशान बनी सड़क ने मोकामा के एक और होनहार की जान ली।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा की सड़के होनहारों की दुश्मन बन बैठी है।हर साल करीब दर्जन भर होनहार छात्र सड़क हादसे में अपनी जान गवां रहे हैं।सरकार विकास के नाम पर मौत बांट रही है। अवैध तरीके से गिट्टी बालू और शराब की तस्करी करने वाले वाहनों की तेज रफ्तार रोजाना किसी न किसी को काल के गाल में समेट लेती है।(336 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

336 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा शिवनार NH31 पर एक अनियंत्रित हाइवा द्वारा बाइक सवार को कुचल दिया गया।(Mokama Online)

कल शाम 01 फरवरी को मोकामा घोसवरी की एक बेटी उस समय काल कवलित हो गई जब वह इंटर की परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थी।मोकामा शिवनार NH31 पर एक अनियंत्रित हाइवा द्वारा बाइक सवार को कुचल दिया गया। बाइक पर बैठी छात्रा पिंकी की घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई।(336 Mokama Online News)

336 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बाइक चला रहे पिंकी के चाचा रणजीत यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।(Mokama Online)

हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।मृतक छात्रा की पहचान पिंकी कुमारी,पिता जितेंद्र यादव ,घोसवरी रामनगर के रूप में हुई है।बाइक चला रहे पिंकी के चाचा रणजीत यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।रंजीत यादव का इलाज घोसवरी के निजी क्लीनिक में चल रहा है।

Mokama Online
विज्ञापन

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।(Mokama Online)

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।घायल को अस्पताल पहुंचाया जबकि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।छात्रा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!