कोर्ट में पेश हुए मोकामा विधायक अनंत सिंह।

कोर्ट में पेश हुए मोकामा विधायक अनंत सिंह।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह आज कोर्ट में पेश हुए।एक बार फिर राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज मंगलवार को पटना के व्यवहार न्यालय स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिये लाया गया था।(334 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

334 Mokama Online News
विज्ञापन

लगभग एक घंटे तक चले पेशी में अनंत सिंह व्हील चेयर पर बैठे नजर आये ।(Mokama Online)

पटना व्यवहार न्यायालय में आदर्श कारा बेउर जेल से एंबुलेंस द्वारा सिविल कोर्ट फिजिकल पेशी हुई थी।लगभग एक घंटे तक चले पेशी में अनंत सिंह व्हील चेयर पर बैठे नजर आये ।(334 Mokama Online News)

334 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पैतृक आवास से एके 47 हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले सहित कई अन्य मामलों में सुनवाई चल रही है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि मोकामा से लगातार 5 बार विधायक बने अनंत सिंह के बाढ़ के लदवां स्थित पैतृक आवास से एके 47 हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले सहित कई अन्य मामलों में सुनवाई चल रही है।

Mokama Online
विज्ञापन

आज कोर्ट की सुनवाई के बाद वापस मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा दिया गया।(Mokama Online)

आज कोर्ट की सुनवाई के बाद वापस मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा दिया गया।मोकामा विधायक लगभग 2 साल से जेल में बंद है।राष्टीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने MLC चुनाव में अनंत सिंह के चहेते कार्तिक मास्टर को मैदान में उतारने को लेकर जारी झंडी दे दी है।

Mokama Online
विज्ञापन

राजद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के खास कार्तिक मास्टर को राजद उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है।(Mokama Online)

राजद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के खास कार्तिक मास्टर को राजद उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है।दरअसल राजद विधायक रीतलाल यादव भी अपने एक करीबी को पटना से MLC का चुनाव लड़वाना चाहते थे।कई सालों से वह इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!