हरिओम गुडडू बने नालन्दा प्रभारी।

हरिओम गुडडू बने नालन्दा प्रभारी।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।रालोजपा की टूट के बाद पशुपति पारस निरंतर प्रयास कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।आने वाली MLC चुनाव में भी NDA गठबंधन ने उन्हें वौशाली की सीट ऑफर की है।पारस रालोजपा को बिहार के हर जिले में संगठित और मजबूत करने में जुटे हैं।(333 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

333 Mokama Online News
विज्ञापन

पशुपति पारस जानते हैं कि जबतक पंचायत स्तर पर पार्टी मजबूत नहीं होगी तबतक संगठन मजबूत नहीं होगा।(Mokama Online)

पशुपति पारस जानते हैं कि जबतक पंचायत स्तर पर पार्टी मजबूत नहीं होगी तबतक संगठन मजबूत नहीं होगा। पशुपति पारस अपने रालोजपा की मौजूदगी बिहार के हर पंचायत स्तर तक दर्ज कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं।रालोजपा के कार्यकर्ता जी जान से पार्टी की सेवा में जूते हैं।संगठन और मजबूत होगा जब कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। इसी उद्देश्य से रालोजपा ने बिहार के सभी 38 जिलों में जिला प्रभारियों की तैनाती कर दी है।(333 Mokama Online News)

333 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल के बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने बिहार के सभी 38 जिला प्रभारियों की लिस्ट कल सोमवार को जारी कर दी है।(Mokama Online)

रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल के बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने बिहार के सभी 38 जिला प्रभारियों की लिस्ट कल सोमवार को जारी कर दी है।मोकामा के तेज तर्रार युवा नेता हरिओम गुडडू को नालन्दा का प्रभारी नियुक्त किया गया है पूर्व विधायक बनवारी राम को गया जिला का प्रभारी बनाया नियुक्त किया गया है।डॉ. मधुकर को नवादा का प्रभारी बनाया गया है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!