स्वतंत्रता सेनानी रामनंदन सिंह की मनाई पुण्यतिथि।

स्वतंत्रता सेनानी रामनंदन सिंह की मनाई पुण्यतिथि।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनन्दन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।मोकामा के स्टेशन रोड पर अवस्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में आज दिनांक 31 जनवरी को देश की आजादी में अपना अहम रोल अदा करने वाले स्व रामनन्दन सिंह की पुण्यतिथि पर मोकामा के सैकड़ों बुद्धिजीवी सहित स्थानीय अधिकारी भी शिरकत करते नजर आए।(331 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

331 Mokama Online News
विज्ञापन

इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनन्दन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला।(Mokama Online)

इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनन्दन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान स्व रामनन्दन सिंह के वंशज श्री छतींदर सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए देश की सेवा सबसे बड़ी सेवा बताई।उन्होंने अपने पिता स्व रामनन्दन सिंह जी को याद करते हुए उनके कई स्मरण सुनाए।(331 Mokama Online News)

331 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनन्दन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।(Mokama Online)

इस अवसर पर मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , अजय कुमार,प्रणव शेखर शाही, मनोज प्रकाश, आनंद शंकर ,भाई बालेश्वर,आमिर अली,मदन जी,सौरभ कुमार ,चंदन कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनन्दन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!