MLC चुनाव में NDA एक साथ , महागठबंधन बिखरा।

MLC चुनाव में NDA एक साथ , महागठबंधन बिखरा।(Mokama Online)

बिहार।पटना।बिहार में आने वाले दिनों में MLC का चुनाव होना है। एनडीए और महागठबंधन के तमाम तरह के दावों के बीच NDA ने सीटों का बटवारा कर एक साथ होने का संकेत दिया जबकि दूसरी ओर महागठबंधन सीटों के बटवारें को लेकर बिखरता नजर आ रहा है।(330 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

330 Mokama Online News
विज्ञापन

NDA ने अपने सहयोगी दलों को ध्यान में रखते हुए सीटों का बटवारा कर लिया और सभी दल इसमें सहमत दिखे।(Mokama Online)

NDA ने अपने सहयोगी दलों को ध्यान में रखते हुए सीटों का बटवारा कर लिया और सभी दल इसमें सहमत दिखे।भाजपा 12 सीटों पर, जदयू 11 सीटों पर जबकि पशुपति पारस की लोजपा एक सीट पर चुनाव लडेगी।सभी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर सीटों के बटवारें की घोषणा की।(330 Mokama Online News)

330 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा की NDA चट्टानी एकता के साथ MLC चुनाव लड़ेगा ।(Mokama Online)

भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा की NDA चट्टानी एकता के साथ MLC चुनाव लड़ेगा ।उन्होंने कहा की दोनो दल एक दूसरे का सम्मान करते हुए पिछले कई सालों से जनता की सेवा कर रहे हैं।जदयू के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA 16 सालों से विकास के कार्यों में जुटी है। हमलोगों का गठबंधन अटूट है।

329 Mokama Online News
विज्ञापन

एक सीट पर वैशाली से पशुपति पारस की लोजपा चुनाव लडेगी।(Mokama Online)

भाजपा रोहतास,सारण,औरंगाबाद,दरभंगा,कटिहार, सिवान,किशनगंज, पूर्वी चंपारण,बेगूसराय,सहरसा, गोपालगंज और समस्तीपुर से चुनाव लडेगी।जदयू भोजपुर,पटना,मुंगेर, मधुबनी, गया,नालंदा,मुजफ्फरपुर, नवादा, भागलपुर प.चंपारण और सीतामढ़ी से चुनाव लडेगी। एक सीट पर वैशाली से पशुपति पारस की लोजपा चुनाव लडेगी।

329 Mokama Online News
विज्ञापन

दूसरी ओर महागठबंधन सीटों की बटवारें को लेकर आपस में ही उलझती नजर आ रही है।(Mokama Online)

दूसरी ओर महागठबंधन सीटों की बटवारें को लेकर आपस में ही उलझती नजर आ रही है।राजद और वाम दलों ने MLC चुनाव को लेकर 22 सीटों पर लड़ने का फैसला कर लिया है।तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद अपने बल बूते पर लडेगी MLC चुनाव।तेजस्वी के इस बयान पर यह स्पष्ट हो गया है कि राजद अपने दमखम पर चुनाव लडेगी, कांग्रेस से उसका गठबंधन नहीं हो पाया है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!