आशा दीदी को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान।
आशा दीदी को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार , एसडीएम बाढ़ सुमित कुमार ,बीडीओ मनोज कुमार द्वारा आशा दीदी को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।मोकामा प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के लगभग 100 आशा दीदी को सम्मानित किया गया।(329 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कोरोना किट में कोरोना से लड़ने के लिए तमाम मेडिकल प्रोडक्ट जैसे , सेनेंटाइजर, थर्मल स्कैनर , गल्ब्स इत्यादि थे।(Mokama Online)
ओक्सफोन NGO द्वारा प्रदत्त कोरोना किट में कोरोना से लड़ने के लिए तमाम मेडिकल प्रोडक्ट जैसे , सेनेंटाइजर, थर्मल स्कैनर , गल्ब्स इत्यादि थे। कोविड के समय आशा दीदी द्वारा लोगों को नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता की चर्चा की गई ।इस अवसर पर प्रवक्ता नीरज कुमार ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करानेवाले लोगों से मिलकर उनकी गलतफहमी को दूर करने तथा टीका लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।(329 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
SDM सुमित कुमार ने आशा दीदी को उनके बेहतरीन कार्य के लिए विशेष धन्यवाद दिया।(Mokama Online)
SDM सुमित कुमार ने आशा दीदी को उनके बेहतरीन कार्य के लिए विशेष धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा की आज देश और दुनिया कोविड के संक्रमण से जूझ रही है। आशा दीदी ने विपरीत समय में अपने कर्तव्य का निर्वागन बेहतरीन ढंग से किया है।BDO मनोज कुमार ने आशा दीदी की तारीफ करते हुए कहा की इनलोगों ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी चीजों को खुद अपनाया और लोगों को भी प्रेरित किया।आशा दीदी ने सभी लोगों को सामाजिक दूरी रखना जरूरी है, व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें,हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है जैसे संदेश देकर मानवता की सच्ची सेवा की है।

इस आयोजन में आशा दीदी,मोकामा प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारी सहित जदयू के दर्जन भर कार्यकर्ता शामिल हुए।(Mokama Online)
इस आयोजन में आशा दीदी,मोकामा प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारी सहित जदयू के दर्जन भर कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर युवा जदयू के नेता राहुल रंजन ने बताया की कोविड काल में आशा दीदी के द्वारा किया गया कार्य प्रेरक है।देश के लिए जान देने वालों आर्मी के जवानों की तरह आशा दीदी ने भी जान हथेली पर रखकर कार्य किया था।इस मौके पर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन, सोनू कुमार, ऋषिकेश व्यास, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमृत राज, सक्षम, आशुतोष कुमार, सहित दर्जनों युवा जदयू के कार्यकर्ता आशा दीदी का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।