बिहार सरकार का फरमान शिक्षक ढूंढेंगे शराबी, जहरीली शराब पीने से एक शिक्षक की मौत।
बिहार सरकार का फरमान शिक्षक ढूंढेंगे शराबी, जहरीली शराब पीने से एक शिक्षक की मौत।(Mokama Online)
बिहार।पटना।बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य अपार सचिव संजय कुमार ने आज एक अजब निर्देश पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्गत किया है।इस पत्र में जिक्र किया गया है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाय जिसमें नशा मुक्ति और शराबबंदी के बारे में जानकारी शेयर की जाय।(328 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि चोरी छिपे शराब पीने वाले, शराब की तस्करी करने वाले की पहचान की जाय ।(Mokama Online)
प्राथमिक विद्यालय ,मध्य विद्यालय ,उच्च विद्यालय के सभी प्राचार्य,शिक्षकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि चोरी छिपे शराब पीने वाले, शराब की तस्करी करने वाले की पहचान की जाय और उसकी सूचना मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाय।इस पत्र में लिखा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।शिक्षा विभाग ने मद्य निषेध विभाग का मोबाइल नंबर 9473400378,9473400606 और टोल फ्री नम्बर 18003456268/15545 भी जारी कर दिया है।(328 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बक्सर जहरीली शराब कांड में पेशे से शिक्षक बंटी सिंह की मौत बक्सर से पटना लाने के क्रम में हो गई।(Mokama Online)
आज जब शिक्षा विभाग अपने अधिकारियों को यह पत्र प्रेषित कर रही थी तो बक्सर में जहरीली शराब पीकर एक शिक्षक की मौत की सूचना आ रही थी।बक्सर जहरीली शराब कांड में पेशे से शिक्षक बंटी सिंह की मौत बक्सर से पटना लाने के क्रम में हो गई।बक्सर में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।