भाजपा के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे नीतीश।

भाजपा के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे नीतीश।(Mokama Online)

बिहार।पटना।जदयू के राष्टीय अध्यक्ष ने एलान किया था की जदयू उत्तर प्रदेश में चुनाव लडेगी।पहले जदयू ने आर सी पी सिंह को भाजपा से गठबंधन की जिम्मेदारी सौंपी थी।जब जदयू और भाजपा में सीटों के बटवारें को लेकर कोई राय नहीं बनी तो जदयू के राष्टीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अकेले ही यूपी में चुनाव लड़ने का निर्णय किया।(327 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

327 Mokama Online News
विज्ञापन

जदयू यू पी में 26 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है।(Mokama Online)

जदयू यू पी में 26 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है।20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।ज्यादातर उम्मीदवार कुर्मी समाज से हैं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह भी कुर्मी समाज से आते हैं।ये दोनो देश में कुर्मी समाज के सबसे बड़े चेहरे में से एक हैं।(327 Mokama Online News)

327 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह यूपी चुनाव से दूर ही रहेंगे।(Mokama Online)

नीतीश कुमार और आर सी पी सिंह यू पी चुनाव से दूर ही रहेंगे।जदयू के स्टार प्रचारकों में जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, के सी त्यागी,उपेंद्र कुशवाहा और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को जगह मिली है।इसके अलावे अनूप सिंह पटेल,गुलाम रसूल बलियाबी,संजय कुमार भी प्रचारक लिस्ट में शामिल हैं।यदि मुख्यमंत्री नितीश कुमार और आरसीपी सिंह यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलते तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को और केंद्र में आरसीपी सिंह के मंत्रालय पर बुरा असर पड़ सकता है । संभवतः इसलिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार और आरसीपी सिंह को यूपी चुनाव से दूर रखा है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!