हाथीदह के थानाध्यक्ष बने राकेश कुमार रंजन।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।पटना जिला के बाढ़ अनुमण्डल में दो दो थानाध्यक्ष का हुआ तबादला हुआ है। हाथीदह और सम्यागढ़ के थानाध्यक्ष का ट्रांसफर हो गया है।हाथीदह में नए थाना प्रभारी के रूप में राकेश कुमार रंजन जबकि साम्यगढ में बनारसी चौधरी ने पदभार संभाला।(326 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

हाथीदह में राकेश कुमार रंजन ने पूर्व थानाध्यक्ष शोएब अख्तर से चार्ज लिया। (Mokama Online)
हाथीदह में राकेश कुमार रंजन ने पूर्व थानाध्यक्ष शोएब अख्तर से चार्ज लिया। राकेश रंजन अबतक कोतवाली थाना में पदस्थापित थे। सम्यागढ़ में बनारसी चौधरी ने मुन्ना कुमार से चार्ज लिया। बनारसी चौधरी अबतक बिहटा में पदस्थापित थे।(326 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
हाथीदह और सम्यागढ़ से तबादला हुये पुलिस कर्मी और अधिकारियों को नालंदा जिला में स्थानांतरण किया गया है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि उन सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का जोन ट्रांसफर कर दिया गया है जिनका पटना जिला में पदस्थापित हुए 8 साल पूरा हो चुका था। हाथीदह और सम्यागढ़ से तबादला हुये पुलिस कर्मी और अधिकारियों को नालंदा जिला में स्थानांतरण किया गया है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।