पटना हुआ प्रभावित, वैशाली, समस्तीपुर में भी बंद का असर।(Mokama Online)
बिहार।पटना।रेलवे द्वारा आयोजित RRB NTPC में धांधली के आरोप पर बिहार जल रहा है।पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और राजनीतिक दलों द्वारा आज 28 जानवरी को बिहार बंद का आवाहन किया गया है। आज के बिहार बंद में राजद, जाप,हम और VIP जैसे राजनीतिक दलों का भी समर्थन है।(325 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अभी सुबह के 10 बज रहे हैं और पटना, वैशाली, हाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया है।(Mokama Online)
अभी सुबह के 10 बज रहे हैं और पटना, वैशाली, हाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया है।राजद कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़क को जाम कर दिया है।सरकार विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं।हाजीपुर में रामाशीष चौक पर राजद विधायक मुकेश रौशन खुद सड़क पर बैठे हुए हैं।पटना हाजीपुर पर यातायात पूरी तरह प्रभावित है।सड़क जाम से सैकडों गाडियां फंसी हुई है।(325 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में बिहार बंद को लेकर राष्टीय जनता के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं।(Mokama Online)
पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में बिहार बंद को लेकर राष्टीय जनता के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं।इस इलाके में आवागमन पूरी तरह प्रभावित है।समस्तीपुर में छात्र संगठन आईसा और इनोस द्वारा सड़क पर प्रदर्शन जारी है इस वजह से यातायात पूरी तरह ठप है।(325 Mokama Online News)

लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने छात्रों से इस बंद से दूर रहने की अपील की है।(Mokama Online)
पटना के वेहद लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने छात्रों से इस बंद से दूर रहने की अपील की है।उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि सरकार और रेलवे अधिकारियों ने विद्यार्थियों की सभी मांगे मान ली है तो विद्यार्थियों को बिहार बंद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि बिहार बंद में शामिल होकर अपना कैरियर न खराब करें।(323 Mokama Online News)

बिहार बंद को लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड में है।(Mokama Online)
बिहार बंद को लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड में है। संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।पुलिस को किसी भी किस्म की हिंसा ,तोड़ फोड़ से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।