परेशान कर रही पछुआ, अभी कितना सताएगी कनकनी?

परेशान कर रही पछुआ, अभी कितना सताएगी कनकनी?(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में आज सुबह से ही पछुआ पवन की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर हो गई है।तेज पछुआ कनकनी के साथ ठंड बढ़ा रही है।मौसम विभाग ने बताया है कि पटना का पारा रात में 4 डिग्री तक गिरेगी जिसके वजह से ठंड बढ़ेगी।(322 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

322 Mokama Online News
विज्ञापन

बुधवार की शाम से ही मोकामा में पछुआ परेशान करने लगी थी।(Mokama Online)

बुधवार की शाम से ही मोकामा में पछुआ परेशान करने लगी थी।अगले 5 दिन तक इस ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।रात में जायदा होगी ठंड।(322 Mokama Online News)

322 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सूरज भी बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है इस वजह से भी ठंड का अहसास जायदा हो रहा है।(Mokama Online)

मोकामा में सूरज भी बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है इस वजह से भी ठंड का अहसास जायदा हो रहा है।अगले 5 दिन तक दिन रात के तापमान में अंतर रहेगा।दिन में औसत तापमान 20 जबकि रात में 10 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है।(322 Mokama Online News)

322 Mokama Online News
विज्ञापन

बढ़ती ठंड से लोगों के स्वास्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।(Mokama Online)

बढ़ती ठंड से लोगों के स्वास्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।हृदय रोग,मधुमेह,उच्च रक्तचाप के रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।इनलोगों को धूप निकलने पर ही बाहर निकलना चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!