रीतलाल पर भारी हुए अनंत सिंह, कार्तिक मास्टर लड़ेंगे MLC चुनाव।
रीतलाल पर भारी हुए अनंत सिंह, कार्तिक मास्टर लड़ेंगे MLC चुनाव।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।लोग यूं ही नहीं मोकामा विधायक अनंत सिंह को कहते हैं छोटे सरकार।ताजा मामला MLC चुनाव का है।मोकामा से लगातार 5 बार विधायक बने अनंत सिंह भले ही जेल में हों मगर उनका सिक्का बिहार के हर बाजार में चलता है।राष्टीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने MLC चुनाव में अनंत सिंह के चहेते कार्तिक मास्टर को मैदान में उतारने को लेकर हरी झंडी दे दी है।(321 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के खास कार्तिक मास्टर को राजद उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है।(Mokama Online)
राजद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के खास कार्तिक मास्टर को राजद उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है।दरअसल राजद विधायक रीतलाल यादव भी अपने एक करीबी को पटना से MLC का चुनाव लड़वाना चाहते थे।कई सालों से वह इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे।(321 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
MLC चुनाव में राजद ने पटना सीट को लेकर कल एक बड़ा निर्णय लिया है।(Mokama Online)
MLC चुनाव में राजद ने पटना सीट को लेकर कल एक बड़ा निर्णय लिया है।राजनीतिक प्रतिष्ठा की वाली इस सीट पर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ़ छोटे सरकार के करीबी कार्तिक सिंह उर्फ़ मास्टर की उम्मीदवारी पर राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने मुहर लगा दी है।(321 Mokama Online News)

शिवनार के रहने वाले कार्तिक सिंह अपने समर्थकों के बीच कार्तिक मास्टर के नाम से जाने जाते हैं।(Mokama Online)
मोकामा से पश्चिम शिवनार के रहने वाले कार्तिक सिंह अपने समर्थकों के बीच कार्तिक मास्टर के नाम से जाने जाते हैं।मोकामा विधायक अनंत सिंह के सुख दुख में चट्टान की तरह अडिग कार्तिक सिंह को MLC चुनाव में फायदा होगा।कार्तिक मास्टर अनंत सिंह से शुरुआत के समय से जुड़े हुए हैं।(321 Mokama Online News)

कार्तिक मास्टर की पत्नी रंजना कुमारी वर्ष 2017 से लगातार दो बार मुखिया हैं।(Mokama Online)
2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कार्तिक मास्टर और अनंत सिंह की दोस्ती परवान चढ़ी। बाद में अनंत सिंह के अहम चुनावी रणनीतिकार के रूप में कार्तिक मास्टर को पहचान मिली मोकामा प्रखंड के शिवनार ग्राम निवासी कार्तिक मास्टर की पत्नी रंजना कुमारी वर्ष 2017 से लगातार दो बार मुखिया हैं।इस बार भी कार्तिक मास्टर की पत्नी ने मुखिया चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को हराया था।(321 Mokama Online News)

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है।(Mokama Online)
बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है।इसमें राजद ने पटना सीट को जीतने के लिए छोटे सरकार पर भरोसा जताया है। दरअसल स्थानीय निकाय से होने एमएलसी चुनाव में पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से मोकामा विधायक अनंत सिंह के अलावा राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव भी अपने करीबी के लिए टिकट के दावेदार बताये जा रहे थे। लेकिन अंत में तेजस्वी ने अनंत सिंह पर भरोसा जताया।(321 Mokama Online News)

बुधवार को कई राजद नेताओं ने एक मंच पर आकर कार्तिक मास्टर के नाम का समर्थन किया।(Mokama Online)
कल बुधवार को कई राजद नेताओं ने एक मंच पर आकर कार्तिक मास्टर के नाम का समर्थन किया और उन्हें राजद उम्मीदवार के तौर पर पेश किया।75 सदसीय बिहार विधान परिषद में 24 सदस्यों का निर्वाचन स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से होता है। सभी 24 एमएलसी का कार्यकाल जुलाई 2021 में पूरा हो चुका है। जुलाई से ही ये सीटें रिक्त हैं।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।