लौट आया जंगलराज, नहीं दी सिगरेट उधार तो मार दी गोली
लौट आया जंगलराज, नहीं दी सिगरेट उधार तो मार दी गोली(Mokama Online)
बिहार।पटना।पटना में महज एक सिगरेट के लिए अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना राजधानी पटना के विक्रम थाना के पारियावां गांव की है।बुधवार की देर रात अपने किराना दुकान पर बैठे पंकज कुमार से कुछ अपराधियों ने सिगरेट की मांग की ।पंकज ने उधार देने से मना किया तो अपराधियों ने गोली मार दी।एक गोली दुकानदार पंकज के चेहरे के आर पार हो गई।गोली मारकर अपराधी फरार हो गए।(320 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

स्थानीय लोगों ने दुकानदार पंकज को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।(Mokama Online)
स्थानीय लोगों ने दुकानदार पंकज को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक खोखा मिला है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार घटना की जांच कर रहे हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।(320 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
स्थानीय लोगों ने गांव के ही सुजीत कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।(Mokama Online)
इस दुर्दांत घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।स्थानीय लोगों ने गांव के ही सुजीत कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।(319 Mokama Online News)

राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अपराध चरम पर है।(Mokama Online)
राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या,लूट,रंगदारी की खबरों से पूरा अखबार रंगा रहता है।पिछले दिनों राजधानी पटना में कई बड़े बड़े ज्वेलर्स दुकानों में चोरी की घटना से व्यापारी काफी गुस्से में हैं।शराबबंदी के कारण नकली शराब के सेवन से भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।