बाढ़ में जेल गेट पर रोता रहा स्वामिभक्त कुत्ता,मालिक गिरफ्तार।
बाढ़ में जेल के गेट पर रोता रहा स्वामिभक्त कुत्ता, मालिक गिरफ्तार ।(Mokama Online)
बिहार।पटना।बाढ़।मोकामा से सटे बाढ़ में पुलिस कर्मी भी अचंभित रह गए जब एक स्वामिभक्त कुत्ता अपने मालिक के पकड़े जाने पर थाने की हाजत के गेट पर बैठ गया।पुलिस वालों की मार दुत्कार सब सहता रहा मगर हाजत के दरवाजे से टस मस नहीं हुआ।कुत्ते की वफादारी देख पुलिस वाले भी अचंभित हो गए।(318 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पुलिस वालों ने कई बार मार दुत्कार कर भगाया पर वह हमेशा हाजत के गेट पर आकर बैठ जाता था।(Mokama Online)
हाजत के दरवाजे पर बैठे कुत्ते को पुलिस वालों ने कई बार मार दुत्कार कर भगाया पर वह हमेशा हाजत के गेट पर आकर बैठ जाता था।कुत्ते के मालिक को रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।वफादार कुत्ता हाजत गेट से तबतक नहीं हटा जबतक की उसके मालिक को जेल नही भेज दिया गया।(318 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बाढ़ में रंगदारी वसूलने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।(Mokama Online)
बाढ़ में रंगदारी वसूलने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।बाढ़ के व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था।ये तीनों लगातार कुछ व्यपारियों से रंगदारी की मांग कर रहे थे।(311 Mokama Online News)

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल एक बाइक जब्त किया गया है।(Mokama Online)
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल एक बाइक जब्त किया गया है।बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सकसोहरा थाना का है । 18जनवरी को कौशल कुमार गिट्टी बालू के व्यापारी से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।