कौन है सुनीता मैडम, जिसने जिस्मफरोशी, शराब से बनाई अथाह दौलत,12 मौत पर फूटा भांडा।
कौन है सुनीता मैडम, जिसने जिस्मफरोशी, शराब से बनाई अथाह दौलत।(Mokama Online)
बिहार।पटना।नालंदा। सुशासन की सरकार तमाम दावे कर रही है उसके बावजूद नालंदा में जहरीली शराब पीकर 12 लोगों की मौत हो है।12 लोगों की मौत के बाद शराबबंदी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अभी तक तो मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ही शराबबंदी पर सवाल करती थी।इस घटना के बाद सत्ता के सहयोगी भाजपा वाले भी शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कस रहे हैं।(317 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नालंदा में 12 लोगों की मौत पर जागी प्रशासन ने सुनीता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। (Mokama Online)
नालंदा में 12 लोगों की मौत पर जागी प्रशासन ने सुनीता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।आरोपी सुनीता और उसका बेटा सूरज की दबंगई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की स्थानीय लोग सुनीता को मैडम सुनीता के नाम से जानते हैं।सुनीता शराब के साथ साथ सेक्स रैकेट भी चलाती है।(317 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सुनीता पर शराब की पैकिंग और उसे सप्लाई के साथ साथ हत्या का भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है।(Mokama Online)
जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सुनीता पर शराब की पैकिंग और उसे सप्लाई के साथ साथ हत्या का भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है।दोनों ने इस धंधे अकूत संपति बनाई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि महज 15 साल पहले सुनीता गरीबी में जीवन बसर कर रही थी।गरीबी के कारण उसने पति को छोड़ दिया और जिस्मफरोशी के धंधे में उतर गई।पैसे के कारण बेटा भी मां के साथ हो गया।साल 2016 में जब शराबबंदी कानून आया तो वह शराब तस्करी के धंधे में उतर गई।सफेदपोशों के साथ अपनी धमक दिखाकर वह पड़ोसियों का मुंह बंद करा देती थी।डर के कारण ही लोग सुनीता को मैडम सुनीता कहकर बुलाने लगे।(311 Mokama Online News)

सेक्स स्कैंडल में भी सुनीता के कारनामे मशहूर थे।(Mokama Online)
शराब के धंधे में दोनों ने खूब पैसे बनाए हैं।सेक्स स्कैंडल में भी सुनीता के कारनामे मशहूर थे।सुनीता के घर को सील कर दिया गया है।सुनीता के बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है।इस अकाउंट में मोटी रकम होने का अनुमान है।फिलहाल पुलिस और भी जानकारी इकट्ठा कर रही है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।