देशभक्ति के रंग में रंग गया मोकामा बाजार।

देशभक्ति के रंग में रंग गया मोकामा बाजार।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।देश राष्टीय पर्व गणतंत्र दिवस के उत्सव के रंग में पूरी तरह डूब चुका है।राष्टीय पर्व को लेकर मोकामा बाजार भी पूरी तरह सज चुका है।देशभक्ति के रंग से सराबोर करने वाली हर चीज बाजार में दिखाई दे रही है।तिरंगे से बने कई प्रोडक्ट दुकान की शोभा बढ़ा रहे हैं।(316 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

316 Mokama Online News
विज्ञापन

टोपी,झंडा, पट्टा, टैटू,बैंड सहित कई प्रोडक्ट आपका मन मोह लेंगे। (Mokama Online)

टोपी,झंडा, पट्टा, टैटू,बैंड सहित कई प्रोडक्ट आपका मन मोह लेंगे।मोकामा बाजार में दुकानों के साथ साथ रेहड़ी पटरी पर भी देशभक्ति के उत्पाद भड़े पड़े हैं।टीशर्ट,कलम जैसी कई वैरायटी उपलब्ध है। गणरंत्र दिवस की रौनक बढ़ने के लिए तिरंगे रंग के गुब्बारे की बिक्री सबसे अधिक होती है।(316 Mokama Online News)

316 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कोरोना महामारी को लेकर बाजार थोड़ा ठंडा है मगर खादी और प्लास्टिक के बने झंडे की विक्री से दुकानदारों को थोड़ी आस बंधी है।(Mokama Online)

हालांकि कोरोना महामारी को लेकर बाजार थोड़ा ठंडा है मगर खादी और प्लास्टिक के बने झंडे की विक्री से दुकानदारों को थोड़ी आस बंधी है।मोकामा बाजार में गणतंत्र दिवस का प्रोडक्ट बेचने वाले सुमित कुमार बताते हैं कि इस बार लोगों में उत्साह कम है मगर उम्मीद करते हैं कि सभी उत्पाद बिक जायेंगे।(311 Mokama Online News)

316 Mokama Online News
विज्ञापन

मिठाई की दुकानों पर अग्रिम ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।(Mokama Online)

मिठाई की दुकानों पर अग्रिम ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।मोकामा चौक पर अवस्थित रूपेश मिठाई भंडार के ऑनर रूपेश कुमार ने बताया कि पिछले दो सालों से गणतंत्र दिवस का उत्साह फीका रहा है। मुख्य रूप से यह राष्टीय पर्व विद्यालय में मनाया जाता है मगर विद्यालय पूरी तरह से बंद है।बच्चों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा जबकि यह त्योहार बच्चों को ही ज्यादा आकर्षित करता है।(311 Mokama Online News)

316 Mokama Online News
विज्ञापन

26 जनवरी 1950 को देश में अपना संविधान लागू हुआ था।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी और 26 जनवरी 1950 को देश में अपना संविधान लागू हुआ था।गणतंत्र दिवस हम सभी देशवासियों को संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है कि हम अपने देश के अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।कल देश अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!