जूते पहन दे सकते हैं परीक्षा,BSEB ने बदला निर्णय।
बिहार।पटना। बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2022 में आयोजित की जा रही है ।पिछले 2 सालों के बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है।शायद इसी वजह से प्रशासन इस परीक्षा को लेकर बहुत ही चौकस थी।(313 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बहुत ही करें कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। (Mokama Online)
बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बहुत ही करें कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। आज सुबह तक जो दिशा निर्देश जारी किए गए थे उसके अनुसार कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्रों को जूते मोजे पहनने की अनुमति नहीं थी। सिर्फ उन्हीं छात्रों को परीक्षा भवन में जाने की इजाजत थी जो चप्पल पहनकर जाएंगे।(313 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
परीक्षा कक्ष के निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। (Mokama Online)
परीक्षा कक्ष के निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। हर परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की जा सके।राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 11768 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी खुद सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करेंगे ।हर स्कूल में भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।(313 Mokama Online News)

BSEB की इस तुगलकी फरमान के कारण कई विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी विरोध किया था। (Mokama Online)
आज शाम बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश में जूते मोजे पहन कर जाने वाले उम्मीदवारों को भी अनुमति मिलेगी।BSEB की इस तुगलकी फरमान के कारण कई विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी विरोध किया था।अब जाकर आदेश वापस लिया गया है। जूते पहन कर परीक्षा दे सकते हैं विद्यार्थी। राज्य सरकार ने ठंड के पूर्वानुमान के बाद यह निर्देश वापस लिया है।1 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी इंटर की परीक्षा।ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने फरवरी के पहले हफ्ते में भी अच्छी खासी ठंड पड़ने की आशंका जाहिर की है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।