जयंती पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर।

जयंती पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर।

बिहार। पटना। मोकामा ।मोकामा के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती मनाई गई। मोकामा के युवा जदयू कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।(312 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

312 Mokama Online News
विज्ञापन

जननायक कर्पूरी ठाकुर की बात ही कुछ और थी-निरंजन सिंह। (Mokama Online)

इस अवसर पर मोकामा जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह ने कहा कि ‘बिहार की राजनीति में तो ढेरों नेता आए और चले गए लेकिन जननायक कर्पूरी ठाकुर की बात ही कुछ और थी उनको भूलना आने वाले भविष्य में भी संभव दिखाई नहीं देता ‘।(312 Mokama Online News)

312 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा सामाजिक मुद्दों को अपने राजनीतिक एजेंडे में शामिल रखा-राहुल रंजन। (Mokama Online)

जदयू युवा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि ‘ कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा सामाजिक मुद्दों को अपने राजनीतिक एजेंडे में शामिल रखा और शालीनता पूर्वक उसे कार्यान्वित किया इसके लिए उन्होंने अपने संसदीय और विधाई दायित्व का सर्वाधिक उपयोग किया था ।गरीब जनता के सवाल को संसद में व दृढ़ता पूर्वक उठाते रहते थे और उसे अंजाम पर ले जाते थे ‘।(311 Mokama Online News)

312 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा में स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की छाया प्रतिमा पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। (Mokama Online)

युवा जदयू कार्यालय मोकामा में स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की छाया प्रतिमा पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर युवा जदयू के राकेश कुमार, राहुल मोदी, विनय बिहारी, विपिन कुमार, चन्दन कुमार, हरि कुमार,सोनू कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, सक्षम, श्याम पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार, ऋषिकेश व्यास, यशराज, राहुल कुमार, सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!