विक्रमशिला बनी वाइन एक्सप्रेस,शराब जब्त।
बिहार।पटना।बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर जितने भी दावे कर लें।पुलिस महकमा जितनी भी कोशिश कर लें शराब तस्कर एक से एक तरीके अपनाते हैं और शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।(310 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विक्रमशिला एक्सप्रेस के बोगी नंबर S-3 के पश्चिमी शौचालय से लावारिस हालत में पड़े कुछ बोरे बरामद हुए। (Mokama Online)
कल 23 जनवरी को बिहार की राजधानी में पटना रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस के बोगी नंबर S 3 के पश्चिमी शौचालय से लावारिस हालत में पड़े कुछ बोरे बरामद हुए। इस लावारिस बोरे में कुल 60.120 लीटर शराब जब्त की गई जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे।(310 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।(Mokama Online)
पटना रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।(309 Mokama Online News)

नालंदा में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर से जायदा लोग काल कवलित हो गए थे।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि नालंदा में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर से जायदा लोग काल कवलित हो गए थे। सरकारी अधिकारियों ने उनकी मौत पर खूब लिपा पोती की कोशिश की। उनकी मौत को ठंड से मरने की बात कही जा रही है जबकि परिजनों ने मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।