धूमधाम से मनाया जा रहा है पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस।

धूमधाम से मनाया जा रहा है पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मालियाघाट में गंगा के रमणीक तट पर धूमधाम से मनाया जा रहा है पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस।मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन है।पवन पुत्र हनुमान के दिव्य स्वरूप पंचमुखी रूप में विराजते हैं महावीर जी।(309 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

309 Mokama Online News
विज्ञापन

कलियुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे भक्त हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम को अपने वश में कर लिया।(Mokama Online)

इस मौके पर धीरज पांडे जी ने हनुमान जी की भक्ति को अतुलनीय बताते हुए कहा कि कलियुग में वे ही एकमात्र ऐसे भक्त हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम को अपने वश में कर लिया। उन्होंने कहा कि कलियुग में मनुष्यों कि मनोकामनाओं को पूर्ण करने, वांछित फल पाने व किसी भी विकट समस्या से उबरने के लिए श्री हनुमान जी की आराधना पूरी तरह सक्षम है। ऐसे में उनकी पूजा सफलता के लिए रामबाण है।जब लगातार समस्याएं और संकट व्यक्ति को परेशान करने लगे तो घर में हनुमान जी का पंचमुखी मुद्रा वाला चित्र जरूर लगाना चाहिए और नियमित इसके दर्शन करने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में संकटों का कम होना आरंभ हो जाता है।(309 Mokama Online News)

309 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मालियाघाट में अवस्थित पंचमुखी हनुमान की बड़ी मान्यता है(Mokama Online)

मालियाघाट में अवस्थित पंचमुखी हनुमान की बड़ी मान्यता है, मंगलवार को दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं।आज भी दूर दूर से भक्त हनुमान जी के दर्शन को आ रहे हैं।संध्या पूजा उपरांत महाप्रसाद की व्यवस्था है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!