नगर परिषद द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण।

नगर परिषद द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण।

बिहार।पटना।मोकामा।बढ़ती शीत लहर और कनकनी को देखते हुए मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा 19 जनवरी को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के उन लोगों को भी कंबल दिया जो सड़क किनारे फुटपाथ पर रहते हैं।मंदिर परिसर में सोने वाले को भी कंबल प्रदान किया गया।(308 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

308 Mokama Online News
विज्ञापन

नगर परिषद कार्यपालक मुकेश कुमार रात्रि गश्ती पर निकले और सड़क किनारे सो रहे असहाय लोगों को कंबल दिया।(Mokama Online)

मोकामा में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। नगर परिषद कार्यपालक मुकेश कुमार रात्रि गश्ती पर निकले और सड़क किनारे सो रहे असहाय लोगों को कंबल दिया।नगर परिषद मोकामा की ओर से नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में जगह जगह भ्रमण कर धार्मिक स्थलों, ठेला रिक्शा चालक एवं सड़क किनारे कठिनाई से जीवन बसर कर रहे गरीब एवं असहाय लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया।(308 Mokama Online News)

308 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे निचले पायदान के गरीब लोगों के बीच भी कम्बल वितरण किया गया।(Mokama Online)

कल रात को इंदिरा नगर, सरमेरा रोड, मोकामा रेलवे स्टेशन, शाहिद गेट , गौशाला रोड, जखराज स्थान, मोकामा घाट, एवं कोयला सिटी में सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे निचले पायदान के गरीब लोगों के बीच भी कम्बल वितरण किया गया।

माँ शारदे स्टेशनरी
विज्ञापन

जरूरत मंदो के पास नगर परिषद टीम के साथ पहुँच कर उन्हें कम्बल दिया गया।(Mokama Online)

मोके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो गरीब एवं असहाय व्यक्ति जो बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे अपना गुजर बसर कर रहे है। ये लोग किसी कारण वश या जानकारी के अभाववश कैम्प में नही पहुच पाते ।इस तरह के लोगों के पास नगर परिषद टीम के साथ पहुँच कर उन्हें कम्बल दिया गया।

MBTC
विज्ञापन

उच्च गुणवत्ता का बढ़िया कंबल पाकर लोग कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के प्रति कृतज्ञ हैं।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि नगर परिषद टीम के द्वारा निरंतर प्रयास कर जरूरत मंदो के पास कम्बल पहुचाया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता का बढ़िया कंबल पाकर लोग कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के प्रति कृतज्ञ हैं।

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

मुकेश कुमार ने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण नगर परिषद के द्वारा गरीब, निसाहय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।(Mokama Online)

इस मौके पर सभापति, उप सभापति के प्रतिनिधि, वार्ड पार्षदगण, नगर परिषद कर्मी जोश के साथ नेक कार्य करते दिखाई दिए।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण नगर परिषद के द्वारा गरीब, निसाहय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!