कहानी पूरी फिल्मी है, 58 वर्षीय सीओ और 26 वर्षीय छात्रा की प्रेम कहानी में लव, रोमांस और धोखा सबकुछ है।
कहानी पूरी फिल्मी है, 58 वर्षीय सीओ और 26 वर्षीय छात्रा की प्रेम कहानी में लव, रोमांस और धोखा सबकुछ है।(Mokama Online)
बिहार।पटना।बख्तियारपुर।कुछ दिन पहले बख्तियारपुर सीओ की गाड़ी का जलता हुआ वीडियो वायरल हो गया था। सीओ ने बताया था कि जब वह एक मार्ट में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने गए हुए थे तो उनकी सरकारी गाड़ी धू धू कर जलने लगी ।प्रारंभिक तौर पर लगा कि गाड़ी शॉर्ट सर्किट की वजह से जली है।(307 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सीओ ने बख्तियारपुर पुलिस में बेतिया की एक युवती के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और गाड़ी जलाने का आरोप लगाया है।(Mokama Online)
पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बख्तियारपुर सीओ की गाड़ी जलने की जांच का आदेश दिया तो सीओ ने बख्तियारपुर पुलिस में बेतिया की एक युवती के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और गाड़ी जलाने का आरोप लगाया है।(307 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
वायरल वीडियो में बख्तियारपुर सीओ और एक छात्रा के बीच हाथापाई होते दिखाई दे रहा है।(Mokama Online)
मामले में नया ट्विस्ट उस समय आ गया जब एक और वीडियो वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो में बख्तियारपुर सीओ और एक छात्रा के बीच हाथापाई होते दिखाई दे रहा है।वायरल वीडियो में छात्रा सीओ को कभी अपना प्रेमी और कभी पति बता रही है।
छात्रा ने बख्तियारपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।(Mokama Online)
बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद के खिलाफ बेतिया की एक छात्रा ने बख्तियारपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।छात्रा द्वारा आरोप लगाने के बाद सीओ रघुवीर प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई है।

छात्रा ने पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है उसमे सीओ पर शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप है।(Mokama Online)
बेतिया की छात्रा ने पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है उसमें आरोप लगाया है कि रघुवीर प्रसाद जब बेतिया में अंचलाधिकारी थे तभी उनसे झांसा देकर संबंध बनाया बाद में जब नज़दीकियां बढ़ गई तो उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया।बेतिया की इस छात्रा की मानें तो रघुवीर प्रसाद पिछले 8 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित पति बनकर शारीरिक संबंध बनाते रहे हैं।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।