मुख्य पार्षद के चुनाव की चाबी होगी जनता के हाथ, मोकामा में बिछने लगी राजनीतिक बिसात।
मुख्य पार्षद के चुनाव की चाबी होगी जनता के हाथ।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा। बिहार सरकार द्वारा नगर पालिका एक्ट में संशोधन को राज्यपाल से स्वीकृति मिलते ही यह कानून बिहार में लागू हो चुका है। 13 जनवरी को राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही इस संशोधित कानून के द्वारा नगर निकाय में मुखिया का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किए जाने की व्यवस्था दी गई है।(306 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा में बिछने लगी राजनीतिक बिसात।(Mokama Online)
13 जनवरी को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद मोकामा के आम जनों में भी उत्सुकता देखी जा सकती है। लगभग 3 दर्जन उम्मीदवार सामने आएं है जो आने वाले नगर निकाय के चुनाव में अपने आप को सभापति के रूप में देखना चाहते हैं।(306 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
लोग जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ उनके रुझानों का भी आकलन कर रहे हैं।(Mokama Online)
मुख्य पार्षद की दावेदारी कर रहे लोग जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ उनके रुझानों का भी आकलन कर रहे हैं। सत्ता समर्थित और सत्ता पोषित नेताओं के बीच विपक्ष के नेता भी मुख्य पार्षद के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।(306 Mokama Online News)

स्वतंत्र तौर पर सामाजिक कार्य कर रहे लगभग 5 उम्मीदवार भी मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ सकते हैं।(Mokama Online)
भाजपा समर्थित लगभग 12 उम्मीदवार,जदयू समर्थित 14 उम्मीदवार ,राजद समर्थित 10 उम्मीदवार मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं।बिना दल के अबतक स्वतंत्र तौर पर सामाजिक कार्य कर रहे लगभग 5 उम्मीदवार भी मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ सकते हैं।(306 Mokama Online News)

वर्ष 2017 में सभापति बनने से चूक गए 8 वर्तमान पार्षद भी इस बार सभापति कचुनाव लड़ेंगे।(Mokama Online)
अपने आपको विधायक मेटेरियल मानने वाले कुछ नेता भी सभापति का चुनाव लडने के लिए अपनी लॉबिंग कर रहे हैं।वर्ष 2017 में सभापति बनने से चूक गए 8 वर्तमान पार्षद भी इस बार सभापति का चुनाव लड़ेंगे।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।