सास बहू का ड्रामा निकला,विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा वापस।

सास बहू का ड्रामा निकला,विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा वापस।

बिहार ।पटना ।महज 48 घंटे के अंदर भाजपा कार्यालय पहुंची विधायक रश्मि वर्मा।जी हां वही रश्मि वर्मा जो भाजपा के टिकट पर नरकटियागंज से विधायक हैं। उन्होंने कहा सब ठीक है, भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल से उनकी बातचीत हुई है।उन्होंने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से भी मुलाकात की है।(303 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

303 Mokama Online News
विज्ञापन

अपने इस्तीफे के एलान करने के बाद आज पहली बार मीडिया से बात कर रही थी रश्मि वर्मा । (Mokama Online)

अपने इस्तीफे के एलान करने के बाद आज पहली बार मीडिया से बात कर रही थी रश्मि वर्मा । उन्होंने मीडिया को बताया की सब ठीक है।विधायक ने बताया कि वह भाजपा में थी भाजपा में है और भाजपा में रहेगी। कुछ परेशानी थी जिसे भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक सप्ताह में ठीक करने का आश्वासन दिया है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई बातों को छुपा लिया।उन्होंने ये नहीं बताया की उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया था।संजय जायसवाल ने उन्हें किस तरह की परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया है।(303 Mokama Online News)

303 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के भाई अनूप प्रसाद का नाम UPTET पेपर लीक मामले में उछल रहा था। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि नरकटियागंज के भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के भाई अनूप प्रसाद का नाम UPTET पेपर लीक मामले में उछल रहा था।कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा विधायक पर भी निशाना साधा था।बाद में अनूप कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया था ।पूछताछ में उन्होंने अपने आप को विधायक रश्मि वर्मा का भाई बताया था।(Mokama Online News)

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

रविवार को रश्मि वर्मा ने अपने इस्तीफे की कॉपी शेयर कर बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी।(Mokama Online)

पिछले रविवार को रश्मि वर्मा ने अपने इस्तीफे की कॉपी शेयर कर बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया था।बिहार में एक एक विधायक महत्वपूर्ण है।राजद और गठबंधन की संख्या सता धारी दल से थोड़ी ही काम है।

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News
विज्ञापन
Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!