मकर संक्रांति मनाया जाय शुद्ध दही के साथ ।
बिहार।पटना।मोकामा।मकर संक्रांति में महज 2 दिन बचे हैं।बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है मकर संक्रांति ।मोकामा तो खाने और खिलाने वाले गांव के रूप में जाना जाता है। मोकामा की मेहमाननवाजी के चर्चे बिहार के कोने कोने में होती है।मोकामा के आतिथ्य सत्कार की दीवानी पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. इंदिरा गाँधी तक थी।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई तो मोकामा को घर ही मानते थे।मोकामा के कई घरों के आतिथ्य सत्कार की चर्चा वो अक्सर करते रहते थे। मकर संक्रांति को दही चुरा का पर्व मानते हैं।मोकामा के लोग खूब दही चुरा खाते हैं और खिलाते हैं।दही, चुरा, तिलकुट ,तिलवा , मजेदार दम आलू के साथ मनाया जाता है यह पर्व।(302 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आपके खुशियों में कोई खलल न पड़ जाए इसलिए मोकामा के व्यापारी पूरी तैयारी कर चुके हैं। (Mokama Online)
मकर संक्रांति के अवसर पर आपके खुशियों में कोई खलल न पड़ जाए इसलिए मोकामा के व्यापारी पूरी तैयारी कर चुके हैं।मकर संकांति को लेकर दूध और दहीं की बढ़ती डिमांड को लेकर मोकामा के मां दुर्गा मेडिकल , तेराहा चौक ने भी कमर कस ली है।इसके संस्थापक ने बताया कि सुधा का शुद्ध दही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है।(302 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सुधा डेयरी ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही की बढ़ती डिमांड को लेकर डेनमार्क के जोरन से बना दही बाजार में उतारा है। (Mokama Online)
ज्ञात सूत्रों के अनुसार सुधा डेयरी ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही की बढ़ती डिमांड को लेकर डेनमार्क के जोरन से बना दही बाजार में उतारा है।इस जोरन से बनी दहीं में थोड़ा सा भी खट्टापन नहीं होगा।इस दही को खाने से न एसीडीटी होगी ओर न हीं पेट में भारी पन महशूश होगा।इसको खाने से पाचन पहले से बेहतर हो जाएगा।(Mokama Online News)

एक किलो सुधा दही की कीमत ₹105 है।(Mokama Online)
एक किलो सुधा दही की कीमत ₹105, 2 किलो ₹200, 5 किलो ₹475 में मां दुर्गा मेडिकल , तेराहा चौक,मोकामा में उपलब्ध है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।