बेऊर के बादशाह ने की होटल में शराब पार्टी, सुशासन सरकार को दिखाया ठेंगा।

बेऊर के बादशाह ने की होटल में शराब पार्टी, सुशासन सरकार को दिखाया ठेंगा।

बिहार ।पटना ।बिहार में सुशासन की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा है कि पिछले 17 साल से बिहार में बदलाव आया है। सुशासन की सरकार है ,लोगों के मन में कानून का भय है। सूबे में अपराध कम हुआ है। पिछले 7 सालों से शराबबंदी कानून के तहत हजारों लोग गिरफ्तार किए गए हैं। (301 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

301 Mokama Online News
विज्ञापन

मामला बेऊर जेल से इलाज के लिए PMCH गए एक कैदी का पटना के एक होटल में शराब पीने का है। (Mokama Online)

अब पटना के एक होटल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो मुख्यमंत्री नीतीश की इन सभी दावों को हवा निकाल रहा है।मामला बेऊर जेल से इलाज के लिए PMCH गए एक कैदी का पटना के एक होटल में शराब पीने का है।(301 Mokama Online News)

301 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मामला गंभीर इसलिए भी है कि कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी थे। (Mokama Online)

मामला गंभीर इसलिए भी है कि कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी थे।जबतक बड़े अधिकारियों को उसकी सूचना मिली कैदी और पुलिसकर्मी होटल से फरार हो चुके थे।पुलिस ने होटल के ऑनर और संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वायरल वीडियो पर पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।(Mokama Online News)

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

होटल और आसपास के CCTV कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है।(Mokama Online)

SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बेऊर जेल के कैदी द्वारा पटना गांधी मैदान के पास के एक होटल में पार्टी करने के मामले में वरीय अधिकारियों से जांच की बात कही।पुलिस मामले की जांच कर रही है।होटल और आसपास के CCTV कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है।(Mokama Online News)

296 Mokama Online News
विज्ञापन

बेऊर जेल के एक कैदी का ई रिक्शा पर घूमते हुए वीडियो वायरल हो गया था।(Mokama Online)

पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं कर पा रही है को उस कैदी के साथ किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी थी।कुछ दिन पहले बेऊर जेल के एक कैदी का ई रिक्शा पर घूमते हुए वीडियो वायरल हो गया था।बाद में एक बात सामने आई कि उसके ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी उसे एक्जीविशन रोड के होटल में ले गए । उस होटल में शराब की पार्टी हुई थी।

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News
विज्ञापन
Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!