मोकामा में जगह जगह चला मास्क चेकिंग अभियान,35 लोगों से वसूला गया जुर्माना।

मोकामा में जगह जगह चला मास्क चेकिंग अभियान,35 लोगों से वसूला गया जुर्माना।

बिहार।पटना।मोकामा।कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज नगर परिषद मोकामा क्षेत्रान्तर्गत थाना चौक एवं बाजार चौक पर संयुक्त रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी ज्ञानानंद के नेतृत्व में मास्क नही पहनने वालो के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया । (300 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

300 Mokama Online News
विज्ञापन

35 लोगों से जुर्माना वसूला गया जो बिना मास्क के घूम रहे थे।

लगभग 35 लोगों से जुर्माना वसूला गया जो बिना मास्क के घूम रहे थे। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मास्क का उपयोग अवश्य करे , इससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।(300 Mokama Online News)

300 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मास्क चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा । (Mokama Online)

अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने कहा कि हम सभी को सतर्कता बरतनी चाहिये।मास्क चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा । सभी लोगों से आग्रह किया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और कोरोना को हराने में अपना सहयोग दें। जांच अभियान में पंकज कुमार , मोकामा थाना के पदाधिकारी एवं नगर परिषद कर्मी भी शामिल थे।(Mokama Online News)

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

बिहार में पिछले 24 घंटे में 4500 से जायदा कोरोना संकर्मित मिले हैं।(Mokama Online)

मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और अंचलाधिकारी ज्ञानानंद द्वारा नगर के व्यापारियों को मास्क लगाने के लिए किया प्रेरित किया गया। बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को दी कार्यवाही की चेतावनी दी।(Mokama Online News)

295 Mokama Online News
विज्ञापन

21 मई के बाद सबसे जायदा कोरोना संक्रमित कल 8 जनवरी को मिले हैं बिहार में।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 4500 से जायदा कोरोना संकर्मित मिले हैं।बढ़ती लापरवाही के कारण बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। 21 मई के बाद सबसे जायदा कोरोना संक्रमित कल 8 जनवरी को मिले हैं बिहार में।

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News
विज्ञापन
Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!