बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना,3 की मौत ,कोरोना संक्रमण में बिहार टॉप 5 में पहुंचा।

बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना,3 की मौत ,कोरोना संक्रमण में बिहार टॉप 5 में पहुंचा।

बिहार।पटना।बिहार में पिछले 24 घंटे में 4500से जायदा कोरोना संकर्मित मिले हैं।बढ़ती लापरवाही के कारण बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना। 21 मई 2020 के बाद सबसे जायदा कोरोना संक्रमित कल 8 जनवरी को मिले हैं बिहार में।(299 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

299 Mokama Online News
विज्ञापन

बिहार में अब संक्रमितों को कुल संख्या 12311 हो गई है।(Mokama Online)

बिहार में अब संक्रमितों को कुल संख्या 12311 हो गई है।बढ़ते आंकड़े स्वास्थ विभाग को डराने लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के रेट में बिहार देश के टॉप 5 में पहुंच चुका है।पटना एम्स में एक 21 वर्षीय युवक के साथ 2 अन्य संक्रमितों की मौत हो गई है।(299 Mokama Online News)

299 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पटना के एम्स में भर्ती हुए मरीजों में 50% ने नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज।(Mokama Online)

पटना के एम्स में भर्ती हुए मरीजों में 50% ने नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज।बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ” टीका लेने वाले लोग भी संकर्मित हो रहे हैं,लेकिन उनमें प्रभाव काफी कम है।(Mokama Online News)

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

सभी जिलों में विशेष अभियान चला कर निर्देशों का पालन करवाया जायेगा।(Mokama Online)

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार को एक निर्देश दिया है जिसमे बताया गया है कि कोविड महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को सख्ती से अमल में लाया जाएगा।सभी जिलों में विशेष अभियान चला कर निर्देशों का पालन करवाया जायेगा।

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News
विज्ञापन
Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!