बागवानी के हुनर से मोकामा के किसान बन रहे आत्मनिर्भर।

बागवानी के हुनर से मोकामा के किसान बन रहे आत्मनिर्भर।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के दो युवा आजकल सबौर भागलपुर में बागवानी का हुनर सीख रहे थे ।बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर में उच्च घनत्व रोपण और बाग प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोकामा के दो प्रगतिशील किसान मुकेश कुमार और शशांक कुमार ने हिस्सा लिया।(298 Mokama Online News)

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बिहार के कई जिलों से आए किसानों को उच्च घनत्व रोपण और बाग प्रबंधन में प्रशिक्षण लिया ।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर द्वारा बिहार के कई जिलों से आए किसानों को उच्च घनत्व रोपण और बाग प्रबंधन प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकों से बागवानी और फसलों की देखभाल का प्रशिक्षण दिया गया।(298 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Online News
विज्ञापन

इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को बागवानों को फलों,फूलों की विशेष ग्राफ्टिंग तकनीक की जानकारी दी गयी।

बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर, भागलपुर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को बागवानों को फलों,फूलों की विशेष ग्राफ्टिंग तकनीक की जानकारी दी गयी।(Mokama Online News)

जय माँ सरस्वती कोचिंग
विज्ञापन

फलों,फूलों को उगाने में विशिष्ट कारकों जैसे जलवायु, मृदा, पोषक तत्त्व, काट-छांट तथा नर्सरी उत्पादन के तरीकों के बारे में बताया गया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न फलों,फूलों को उगाने में विशिष्ट कारकों जैसे जलवायु, मृदा, पोषक तत्त्व, काट-छांट तथा नर्सरी उत्पादन के तरीकों के बारे में बताया गया।(Mokama Online News)

298 Mokama Online News
विज्ञापन

बगीचों में फलों,फूलों के साथ लगाने वाली अन्य सब्जियों तथा वानिकी फसलों के बारे में बताया गया।

3 जनवरी से 7 जनवरी तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा फसलों में आने वाले कीट पतंगों व उनके उपचार तथा बगीचों में फलों,फूलों के साथ लगाने वाली अन्य सब्जियों तथा वानिकी फसलों के बारे में बताया गया।(Mokama Online News)

राम इलेक्ट्रिक
विज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने बताया कि मोकामा के किसानों जागरूकता आई है।

सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने बताया कि मोकामा के किसानों जागरूकता आई है ।मोकामा के किसान मुकेश कुमार और शशांक कुमार आधुनिक बागवानी की ओर आकर्षित थे। बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर, भागलपुर के द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद निश्चित ही उनकी आमदनी बढ़ेगी।बागवानी फसलों से धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों के मुकाबले अधिक कमाई होती है। इसलिए अब तो सरकार भी किसानों से इस तरफ ध्यान देने की अपील कर रही है।(Mokama Online News)

मोकामा अब कृषि के क्षेत्र में तकनीकी हब बनने की दिशा में अग्रसर है।

नई नई तकनीक सीख कर ही मोकामा के किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं।मोकामा अब कृषि के क्षेत्र में तकनीकी हब बनने की दिशा में अग्रसर है।(Mokama Online News)

पिछले साल मोकामा के लगभग 3 दर्जन किसानों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया था।

ज्ञात हो कि पिछले साल मोकामा के लगभग 3 दर्जन किसानों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया था। इस वर्ष 10 किसान महरूम उत्पादन कर रहे हैं।चारा की नई किस्मों की जानकारी और उसकी खेती कैसे करें को लेकर हुए प्रशिक्षण शिविर में मोकामा के दर्जन भर किसान झांसी गए थे।प्रशिक्षण उपरांत ये किसान नेपियर,गिन्नी,गन्ना ग्रास जैसे पौष्टिक चारे की खेती कर रहे हैं।

Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News
विज्ञापन
Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!