बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप का हुआ समापन।
बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप का हुआ समापन।
बिहार।पटना ।मोकामा।मोकामा के औंटा में 3 से 5 जनवरी तक हुए राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का कल आखरी दिन था।औंटा का शीला उच्च विद्यालय का मैदान गवाह रहा बिहार के स्टार कबड्डी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का।(296 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आखिरी दिन कबड्डी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले का दिन रहा,जिसमे सभी टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
शुरुआती दो दिनों तक चले लीग मैचों के बाद कल आखिरी दिन कबड्डी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले का दिन रहा,जिसमे सभी टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।कल आखिरी दिन महिला और पुरुष वर्ग का सेमी फाइनल मैच खेला गया।(296 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पहला फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में मेजबान पटना और ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के बीच खेला गया।
पहला फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में मेजबान पटना और ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान पटना ने ईसीआर हाजीपुर कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में खिताब पर कब्ज़ा ईसीआर हाजीपुर ने किया।(Mokama Online News)

दूसरा फाइनल मुकाबला महिला वर्ग का मेजबान पटना और ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के बीच हुआ।
वहीं दूसरा फाइनल मुकाबला महिला वर्ग का मेजबान पटना और ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में ईसीआर हाजीपुर में आसानी से मेजबान पटना की टीम को हराया और खिताब पर अपना कब्जा जमाया।(Mokama Online News)

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने मोकामा पहुंचे थे।
इस तीन दिवसीय कब्बडी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने मोकामा पहुंचे थे। इस मौके पर पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आयोजकों को इस तरह के आयोजन करने को लेकर काफी सराहना की।(Mokama Online News)
महिला और पुरुष विजेता टीमों को विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया।
इसके बाद खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें महिला और पुरुष विजेता टीमों को विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि उपविजेता ट्राफी सामाजिक कार्यकर्ता देवनारण सिंह ने प्रदान किया।(Mokama Online News)
इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वही इस मौके पर पूर्व तेघड़ा विधायक विरेंद्र कुमार, औटा पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार, दरियापुर पंचायत के मुखिया शीलेंद्र कुमार, मोकामा प्रखंड प्रमुख भवेंद्र कुमार समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।(Mokama Online News)

बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के खिलाड़ी प्रवेश को मिला
पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के खिलाड़ी प्रवेश को मिला जबकि महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पटना की कोमल यादव को दिया गया।(295 Mokama Online News)

विजेता टीम के कप्तान ने आयोजन कर्ताओं और स्थानीय लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
पूरे खेल के दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचा खच भरा रहा। आज पूरे दिन दर्शकों का मनोरंजन खिलाड़ियों ने भरपूर किया। विजेता टीम के कप्तान ने आयोजन कर्ताओं और स्थानीय लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।