इंदिरा नगर में चोरों का आतंक, गरीब किसान के घर में की चोरी।

इंदिरा नगर में चोरों का आतंक, गरीब किसान के घर में की चोरी।

बिहार ।पटना ।मोकामा ।मोकामा के वार्ड नंबर 4 इंदिरा नगर में मंगलवार की रात को चोरों ने धावा बोला। यहां रामू साव के घर को निशाना बनाया है।इनके घर में रखी नकदी, जेवर , सायकिल, मोबाइल,बकरी चोरी हो गई हैं।(295 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

295 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा के वार्ड नंबर 4 इंदिरा नगर में मंगलवार की रात को चोरों ने धावा बोला।

मोकामा के वार्ड नंबर 4 इंदिरा नगर में आज सुबह रामू साव की जब नींद खुली तो घर की स्थिति देखकर वह रोने लगे ।रामू साव का रोना सुन जब घर के अन्य सदस्य बाहर निकले तो देखा कि घर का पेटी ,बक्सा , साइकिल, बकरी सहित जेवरात का बक्सा भी गायब था।घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। देखने पर पाया कि पेटी से सारा सामान निकाल कर फेंक दिया। पेटी में रखे जेवरात व नकदी चुरा ले गए।(295 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

रामू साव ने अपने घर में हुए इस चोरी की सूचना आसपास के पड़ोसी को दी ।

रामू साव ने अपने घर में हुए इस चोरी की सूचना आसपास के पड़ोसी को दी ।स्थानीय ग्रामीणों ने इधर उधर देखा तो पास के खेत में कुछ कपड़े और पेटी बक्सा फेंका हुआ था।(295 Mokama Online News)

295 Mokama Online News
विज्ञापन

रामू साव की बहु ने बताया कि घर की बेटी दामाद का जेवर उनके पास रखा हुआ ।

रामू साव की बहु ने बताया कि घर की बेटी दामाद का जेवर उनके पास रखा हुआ । चोरों ने उसे भी चोरी कर लिया है।घर का मोबाइल भी चोरी कर लिया गया।(295 Mokama Online News)

295 Mokama Online News
विज्ञापन

इंदिरा नगर के इस कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक है।

इंदिरा नगर के इस कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक है।कुछ दिन पहले ही इमली तर से कई बकरियां चोरी हो गई थी।आज घर में घुसकर ताले तोडक़र लाखों की नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है।इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने सभी जगहों पर मौका-मुआयना किया है।

295 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

295 Mokama Online News
विज्ञापन
295 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!