कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू।क्या क्या हुआ बंद?
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू।क्या क्या हुआ बंद?
बिहार। पटना ।बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के साथ ही सरकार ने कई पाबंदियां लागू कर दी है ।आज से बिहार में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह के 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार जैसे महत्वकांक्षी आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है।(294 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आवश्यक दुकानों को छोड़कर रात 8:00 बजे के पास सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है ।
आवश्यक दुकानों को छोड़कर रात 8:00 बजे के पास सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है ।कक्षा 8 तक की सभी क्लास ऑनलाइन कर दी गई है। कक्षा नौवीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50% उपस्थिति के साथ ही खुल सकेंगे।(294 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
जिम, पार्क, क्लब ,स्टेडियम, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद कर दिया है।
जिम, पार्क, क्लब ,स्टेडियम, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद कर दिया है। रेस्टोरेंट को भी 50% उपस्थिति के साथ ही खोलने का की अनुमति है।
शादी और श्राद्ध में भी लोग सीमित संख्या में शामिल हो सकते हैं ।शादी में 50 और श्राद्ध कर्म में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। शादी ,श्राद्ध किसी भी आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी हो गया है।(294 Mokama Online News)



मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।