कंपकंपाती ठंड से मिलेगी राहत,नगर परिषद द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था।

कंपकंपाती ठंड से मिलेगी राहत,नगर परिषद द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में इन दिनों ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। पिछले 3-4 दिनों से ठंड बढ़ती ही जा रही है।ठंडी हवा के चलते लोगों का जीना बेहाल सा हो गया है।कनकनी से ठिठुरन बढ़ने लगी है।(292 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

292 Mokama Online News
विज्ञापन

चार दिनों से शीतलहर एवं पछुआ हवा चलने से मोकामावासी भीषण ठंड के चपेट में आ गए हैं।

पिछले चार दिनों से शीतलहर एवं पछुआ हवा चलने से मोकामावासी भीषण ठंड के चपेट में आ गए हैं। ठंड के वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार से चल रही  पछुआ हवा व शीतलहर से ठंड ने रूद्र रूप अख्तियार कर लिया है।(291 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ठंड से बढ़ती परेशानी के बीच नगर परिषद द्वारा जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।

ठंड से बढ़ती परेशानी के बीच नगर परिषद द्वारा जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।मोकामा बाजार चौक,थाना चौक, तेराहा चौक, स्टेशन बाजार,चिंतामणि चक, मोकामा घाट आदि जगहों पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था की गई है।(292 Mokama Online News)

292 Mokama Online News
विज्ञापन

जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की बढ़ते ठंड को देखते हुए  सार्वजनिक जगहों पर सुबह शाम अलाव की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

292 Mokama Online News
विज्ञापन

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के इस व्यवस्था के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई है।>ज्ञात हो कि मोकामा में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है।ठंड ने मोकामा के आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जबरदस्त शीतलहर के चलते अधिकांश लोग घरों में दुबके हुए हैं।

292 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

292 Mokama Online News
विज्ञापन
292 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!