मुखिया प्रत्याशी संजय सिंह की गोली मारकर हत्या।

मुखिया प्रत्याशी संजय सिंह की गोली मारकर हत्या।

बिहार। पटना ।बेगूसराय। बेगूसराय के मंझौल के एक पंचायत में संजय सिंह की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक संजय सिंह पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी थे। मृतक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी शंकर सिंह के पुत्र संजय सिंह (40) के रूप में हुई।परिजनों ने बताया कि संजय सिंह अपने घर के दरवाजे पर सोए थे। रात के करीब 2:00 बजे बाइक सवार तीन युवक उनके घर पहुंचे और उनके सर में गोली मार दी।(291 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

291 Mokama Online News
विज्ञापन

गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन आए तो वहां संजय सिंह खून से लथपथ पड़े थे ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन आए तो वहां संजय सिंह खून से लथपथ पड़े थे ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने संजय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।(291 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

संजय सिंह एक किसान थे पूर्व में भी उनका किसी के साथ भूमि विवाद हुआ था।

संजय सिंह पिता शंकर सिंह मंझौल के पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके थे। संजय सिंह एक किसान थे पूर्व में भी उनका किसी के साथ भूमि विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि या तो भूमि विवाद के कारण या चुनाव लड़ने के कारण इनकी हत्या कर दी गई है।(290 Mokama Online News)

291 Mokama Online News
विज्ञापन

मौके पर पहुंची पुलिस संभावित अपराधियों की छानबीन में जुट चुकी है।

मौके पर पहुंची पुलिस संभावित अपराधियों की छानबीन में जुट चुकी है। लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

291 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

291 Mokama Online News
विज्ञापन
290 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!